चर्चा में : स्वाति मालीवाल लगाया था अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप
तलाक के बाद पिता पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल कौन है ?
आज कल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर में मारपीट का मामला काफी चर्चा में है। बिभव कुमार के ऊपर महिला पर हमला करने के आरोप ने राजनीति में आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठने लगे हैं।
प्रेरणा ढिंगरा
आपको बता दे की स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सीएम आवास पर बिभव कुमार ने उन्हें बुरी तरीके से मारा। बिभव कुमार के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा , घसीटा और पेट पर लात भी मारी। कई नेताओं ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करी और स्वाति मालीवाल का साथ दिया लेकिन अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात को ढकते हुए नजर आए।
जानिए आखिर कौन है स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद और दिल्ली की पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष है। जब वह आप की ओर से राज्यसभा सांसद के लिए उम्मीदवार बनी थी, तभी उन्होंने महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1984 के दिन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था। स्वाति मालीवाल ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में उन्होंने जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से आईटी में बैचलर कि डिग्री हासिल करी। पहले स्वाती कॉपरेटिव करियर से जुड़ी हुई थी, लेकिन 21 साल की उम्र में ही वह परिवर्तन सामाजिक संस्था से जुड़ गई। उनका मानना था कि वह समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं और इसलिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ी।
इसके बाद बदलाव के लिए उन्होंने “इंडिया अगेंस्ट करप्शन” आंदोलन को ज्वाइन किया और अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरण बेदी के साथ स्वाति मालीवाल भी कोर कमिटी का हिस्सा बन गई, फिर अन्ना आंदोलन को लीड करने लगी। आंदोलन से जुड़ने की वजह से स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल की खासम खास बन गई। साल 2015 में वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला थी।
स्वाति मालीवाल ने किया कुछ महान काम
स्वाति मालीवाल ने देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 2018 में अनशन शुरू किया था। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन 181 की शुरुआत की। इस हेल्पलाइन नंबर पर 40 लाख कॉल तक आ चुके हैं। 8 सालों के अंदर स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में महिला आयोग ने करीब 2500 से अधिक महिलाएं और बच्चों को बाल विवाह, तस्करी , यौन शोषण जैसे अलग-अलग मामलों मे बचाव किया है।
शादी और उसके बाद तलाक
उनका विवाह नवीन जय हिंद नाम के व्यक्ति के साथ 23 जनवरी 2012 में हुआ था। उन दोनों की शादी 8 साल ही टिकी और उसके बाद तलाक हो गया। उन्होंने अपने तलाक की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी थी, जिस पर उन्होंने लिखा था कि “वो पल बहुत ही दर्दनाक होते हैं जब परियों की कहानी से लगने वाले सुखद दिन खत्म हो जाते हैं। मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है। कभी-कभी दो अच्छे लोग साथ नहीं रह पाते हैं। मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगी।”
उन दोनों की लव स्टोरी इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के वक्त ही शुरू हुई थी। स्वाति और नवीन दोनों ही अरविंद केजरीवाल के एक समय पर करीबी थे।
एक्स पति अभी भी तैयार है मदद के लिए
स्वाति मालीवाल के इस केस पर उनके एक्स पति नवीन ने कहां की “स्वाति मालीवाल की जान को खतरा है। उन्हें ( स्वाति ) को धमकी दी गई है । इसलिए वो चुप हैं । वरना आप ही सोचिए मारपीट के बाद कौन पुलिस को फोन नहीं करेगा? लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि, उन्हें कोई चुप नहीं करा सकता है। वो झांसी की रानी है , चुप रहने वाली महिला नहीं है।”
स्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाया आरोप
2023 में स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। स्वाति ने अपना दुख साझा करते हुए बताया कि “जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा यौन शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था। मैं बहुत छोटी थी। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है।”
स्वाति ने पिता पर आरोप लगाते हुए मारपीट की बात पर कहा कि “मुझे अभी तक याद है। जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था। बहुत तड़प होती थी। लेकिन मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है। तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जाग्रत होती है, जिसकी वजह से वो पूरा सिस्टम हिला पाता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी है, उनकी भी यही कहानी है।”
नवीन जय हिंद ने पिता वाली बात पर नहीं दिया साथ
एक्स पति नवीन जय हिंद ने उस समय स्वाति मालीवाल का साथ नहीं दिया था। उनका कहना था कि “स्वाति ने मुझे बताया था कि उनके पिता उनके और उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। लेकिन ये कभी नहीं बताया कि वो यौन शोषण करते थे। अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं, वो तो कोर्ट में आ नहीं सकते, इसलिए स्वाति को अपना नार्को टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि वो बहुत बड़े पद पर हैं। अगर उनके साथ ऐसा हुआ है तो उनको मानसिक परेशानी भी जरूर होती होगी। इसको देखते हुए उनको मेंटल चेकअप भी कराना चाहिए।” नवीन ने स्वाति मालीवाल पर नार्को टेस्ट की भी मांग रखी थी।
पहले तलाक फिर पिता पर यौन शोषण का आरोप और अब अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल का यह केस लगता है चुनाव में आम आदमी पार्टी को महंगा पड़ने वाला है। बिभव कुमार को अपनी बेकसूरी अब साबित करनी पड़ेगी। इस मामले में कितनी बातें खुलकर सामने आएगी यह तो वक्त ही बताएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!