4 मार्च को होंगे डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर की चुनाव कोर्ट ने दिए आदेश
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट मैं आज चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के चुनाव के लिए सुनवाई होनी थी जिसमें कोर्ट ने चार मार्च को सुबह 10:00 बजे नगर निगम के दफ्तर में चुनाव कराने का आदेश दिया है और चुनाव के लिए प्रेजेंटिंग ऑफिसर कुलदीप टीटा को बनाया गया है ।




इसके पहले आज 27 फरवरी को चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी किया था इसी आदेश को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में गुरप्रीत सिंह और निर्मला देवी द्वारा चुनौती दी गई थी ।
भाजपा पार्षद आज करते रहे नगर निगम में इंतजार मगर नहीं आए मेयर
भाजपा पार्षद एवं तमाम कार्यकर्ता आज नगर निगम के बाहर मेयर कुलदीप टीटा का करते रहे इंतजार मगर मेयर कुलदीप टीटा सदन में नहीं पहुंचे । हारकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद वापस चले गए । मगर जाते-जाते यह कह कर गए यही है वह पार्टी जो कुछ दिन पहले लोकतंत्र की दुहाई देती थी । यहां तक की भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने तो कहा कि मैं मेयर कुलदीप की बहन की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं मगर मेयर का पद इन बातो से ऊपर उठकर होता है । उनका शहर वासियों की भी चिंता करनी चाहिए । गौर तलब है कि मेयर कुलदीप की बहन लुधियाना में बीमार है जिसकी वजह से वह लुधियाना में है और इसी वजह से बीते कल वह नगर निगम में आधिकारिक तौर पर कार्यभार नहीं ले पाए थे । हालांकि राजनीतिक गलियां में इस बात की चर्चा थी कि राजनीति की वजह से वह निगम में नहीं आए थे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!