ब्लैकआउट की स्थिति से निपटने को चंडीगढ़ नगर निगम सतर्क, 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित
चंडीगढ़ नगर निगम ने संभावित ब्लैकआउट या आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर एक अहम कदम उठाया है। मेयर हरप्रीत कौर बबला और नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो 24 घंटे कार्यशील रहेगा।
इस कंट्रोल रूम की निगरानी की जिम्मेदारी एसडीई रुदेश कुमार को सौंपी गई है, जबकि पूरे ब्लैकआउट प्रबंधन की देखरेख के लिए एसई (बागवानी) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी स्ट्रीट लाइट्स और सोलर लाइट्स की समय पर बंदी सुनिश्चित करने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर सायरन एक्टिवेट करवाने का कार्य देखेंगे।
वार्ड पार्षदों को मिली नई जिम्मेदारी
बैठक में तय किया गया कि जो स्ट्रीट लाइटें अभी भी मैनुअल सिस्टम पर आधारित हैं, उन्हें नियंत्रित करने की जिम्मेदारी संबंधित वार्डों के पार्षदों को दी जाएगी। आवश्यकतानुसार उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) से भी सहयोग मांगा गया है ताकि आपदा प्रबंधन में सामूहिक भागीदारी हो सके।
विशेष क्षेत्रों में लाइटें रहेंगी बंद
शहर के पार्कों और वी-5, वी-6 श्रेणी की सड़कों पर स्थित स्ट्रीट लाइटों को नियमित रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे संभावित ब्लैकआउट के समय तत्काल बिजली कटौती की प्रक्रिया तेज की जा सकेगी।
फिलहाल, शहर में लगभग 50 हजार स्ट्रीट लाइटें हैं, जिनमें से करीब 1800 अभी भी मैनुअल ऑपरेशन पर हैं। इन लाइटों की समय पर निगरानी और संचालन अब निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है।
संपर्क नंबर जारी
ब्लैकआउट कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए नगर निगम ने नंबर 0172-2787200 जारी किया है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक इस नंबर पर जानकारी दे सकते हैं या सहायता मांग सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!