सत्ता की हनक ,शहर मे धारा 144 के बावजूद बीजेपी ने किया प्रदर्शन डीसी के आदेश धुंआ धुंआ
खबरी प्रशाद : सिटी रिपोर्टर चंडीगढ़
चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा ने ममता बनर्जी के खिलाफ किया प्रदर्शन !
क्या धुएं में उड़ गए डीसी के आदेश !
चंडीगढ़, 14 फरवरी।
क्या नियम कायदे कानून सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के लिए ही है । शायद चंडीगढ़ में नियम कायदे कानून सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के लिए ही है सत्ता पक्ष के लिए नहीं । क्योंकि अगर ऐसा होता तो आज भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिन्होंने पश्चिम बंगाल की एक घटना को लेकर प्रदर्शन किया तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर लिया जाता । क्योंकि शहर में धारा 144 लगी हुई है । और धारा 144 का मतलब होता है किसी जगह पर पांच व्यक्ति एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकता । यह आदेश खुद चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा जारी किए गए हैं और यह आदेश 60 दिन के लिए शहर मे 11 फरवरी से लागू है । मगर संभवत यह आदेश सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के लिए है । सत्ता पक्ष के लिए नहीं यह कहना है कांग्रेस की महिला अध्यक्ष दीपा दुबे का ।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
चंडीगढ़ महिला मोर्चा ने आज सेक्टर 17 नीलम सिनेमा के पास भरी रोश प्रदर्शन किया।
प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष हीरा नेगी ने बताया के मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा ममता सरकार के खिलाफ एक प्रदर्शन किया। नेगी ने कहा के बंगाल में हुई एक घटना जिसमे पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की प्रधान फाल्गुनी पात्रा और उनके विभिन्न महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई ,उन्हें घसीटा गया रोड के ऊपर और थाने में रखा गया उसके बाद उन्हें खुले मैदान में छोड़ दिया गया, आज भी कई बहिनें हॉस्पिटल में एडमिट है जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं, हम इसकी घोर निन्दा करते हैं।ममता बनर्जी महिला विरोधी और हिन्दू विरोधी हैं और कोलकाता में टी एम सी
का एक नेता शेख शाहजहां है वह हमारी बहनों की इज्जत से खेलता है और ममता सरकार उसको पूरी संरक्षण दे रही है। आज हम सब आने वाले समय में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की प्रतिज्ञा लेते हैं।आज पूरे देश भर में इसके खिलाफ रोश प्रदर्शन हो रहा है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से रोश प्रदर्शन हमारा जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, कैलाश जैन महिला मोर्चा प्रभारी, हुकमचंद महासचिव, चारों जिलों के जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा चंडीगढ़ की अध्य्क्ष हीरा नेगी,महासचिव रेखा सूद, चंद्रावती शुक्ला ,रुबी गुप्ता, हेमा शर्मा नीलम शाह, गुरदीप कौर जगजीत कौर ,रजिया ,संदीप कौर, प्रभात सिंह अनीता अस्वल पूनम मेहरा एवं सैकड़ों बहिनें उपस्थित थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!