चंडीगढ़ नगर निगम और सांसद चुनाव इंडिया गठबंधन जीतेगा लेकिन … ?
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ नगर निगम में इस वक्त आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद व कांग्रेस के सात पार्षद हैं । आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के चुने हुए पार्षदों की संख्या 20 है तो भाजपा के पास मात्र 14 पार्षद और एक सांसद की वोट है । 1 वोट शिरोमणि अकाली दल के पार्षद की नगर निगम में है ।
चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व मीडिया प्रभारी और बागी भाजपा नेता जसपाल सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन अर्थात आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के पास 20 वोट और मुकाबले में भाजपा के पास मात्र 15 वोट फिर भी अगर भाजपा महापौर, उपमहापौर, वरिष्ठ उपमहापौर का चुनाव भाजपा जीत जाए तो यह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए शर्म की बात होगी ।
जसपाल सिंह ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी उपमहापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और कांग्रेस महापौर चुनाव के लिए सांझे उम्मीदवार उतारे तो तीनों पद पर नगर निगम में भाजपा की जीत मुश्किल है ।
जसपाल सिंह ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन अर्थात आम आदमी पार्टी उपमहापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और कांग्रेस महापौर चुनाव के लिए सांझे उम्मीदवार उतारे तो भाजपा के पार्षदों को भी मुकाबला नजर आएगा और हो सकता है कि भाजपा के किसी नाराज पार्षद की वोट भी इंडिया गठबंधन के किसी उम्मीदवार को मिल जाए नगर निगम में भाजपा की जीत मुश्किल है ।
जसपाल सिंह ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन अर्थात आम आदमी पार्टी उपमहापौर, वरिष्ठ उपमहापौर महापौर तीनों पद पर नगर निगम में भाजपा की जीत या हार का संदेश पंजाब हरियाणा के साथ-साथ भारत भारत के अन्य संसदीय चुनाव क्षेत्र में भी जाएगा और इसका आगामी लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा ।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अगर चंडीगढ़ नगर निगम के इस चुनाव में नए-नए बहाने करके एक दूसरे के साथ लड़ते रहे तो फिर आगामी लोकसभा चुनाव में इसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिलेगा ।
जसपाल सिंह ने कहा की अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की मर्जी है कि वह जनता में खुद को भाजपा की B टीम या या अच्छे रिजल्ट देकर सम्मानजनक चाणक्य की भूमिका में दिखाना चाहेंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!