पॉलिटिकल ड्रामा : देख तमाशा कुर्शी का, रात को 12 बजे खुला हाईकोर्ट, छुट्टी के बावजूद शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ पुलिस देगी कोर्ट मे जवाब
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। देर रात 12 बजे कांग्रेस अध्यक्ष एच. एस. लक्की ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कहा कि उनके पार्षद बंटी को बीजेपी ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर हाउस अरेस्ट कर लिया है। जज साहब, बंटी को छुड़वा दे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए छुट्टी के बावजूद माननीय जज ने चंडीगढ़ पुलिस को आज शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है। उसके बाद जस्टिस आलोक जैन इस मामले की सुनवाई करेंगे।
हमने आपको पहले ही बता दिया है; इस पॉलिटिकल ड्रामे का अंत 18 जनवरी को ही हो पाएगा। जब हाउस की मीटिंग में मेयर का चुनाव होगा उस समय पता चलेगा कितने पार्षद ने बीजेपी को वोट दिया और कितने पार्षदों ने गठबंधन को। यूँ तो भाजपा का भी दावा है कि मेयर हमारा बनेगा और गठबंधन का दावा है कि बहुमत हमारे साथ हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है तो इस मेयर चुनाव के संबंधित सभी खबर को पढ़ने के लिए खबरी प्रशाद अखबार को लाइक करें।
यह भी पढ़ें:
ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश, मिटाएंगे क्लेश : चंडीगढ़ भाजपा को संकट में आई याद
नई परिस्थिति में : अंतरात्मा की आवाज को जगाएगी बीजेपी
पॉलिटिकल ड्रामा : बंटी खराब करेंगे बीजेपी की घंटी
चंडीगढ़ बीजेपी असमंजस में फंसी , शायद इस बार श्रीराम भी ना बचा पाए नाव
यह खेल नहीं आसान , बस इतना समझ लीजिए ,इक कुर्सी का मसला है ,और जीत कर आना है
चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बड़ा पॉलीटिकल ड्रामा भाजपा के एक पार्षद ने AAP ज्वाइन की
कांग्रेस लड़ेगी चंडीगढ़ मेयर का चुनाव
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!