मेयर चुनाव : भाजपाइयों की आज आंखें तरस गई , मगर नहीं आए मेयर साहब ,
एक कहावत है दिन सबके आते हैं । किसी के जल्दी आ जाते हैं तो किसी के कुछ समय के बाद आते हैं मगर दिन अच्छे आते जरूर है । अच्छे दिन आएंगे का नारा देकर सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आज चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर और अंदर इंतजार ही करते हुए नजर आए कि मेयर साहब आए कुर्सी संभाले और सदन चालू हो । मगर अच्छे दिन आज भाजपा के किस्मत में शायद नहीं है । क्योंकि मिल रही जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 तक चंडीगढ़ के नवनियुक्त मेयर कुलदीप टीटा कब और किसी वक्त मेयर पद पर आसीन होंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है ।
जैसे को तैसा वाली रणनीति पर AAP
मगर जैसा भारतीय जनता पार्टी ने पहले आम आदमी पार्टी के साथ किया था यानी टिट फोर टैट , आज आम आदमी पार्टी भी पूरी तरीके से उसी राह पर चलती हुई नजर आ रही है जिस राह पर कभी बीजेपी चल रही थी ।
आपको याद होगा 18 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होने थे । आम आदमी पार्टी के पार्षद कांग्रेस के पार्षद वहां पहुंच गए थे मगर नहीं पहुंचे थे तो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नहीं पहुंचे थे । आया था तो सिर्फ एक मैसेज आया था पार्षदों के मोबाइल पर जिसमें बताया गया था कि प्रेजेंटिंग ऑफिसर की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसकी वजह से आज प्रेजेंटिंग ऑफिसर चुनाव नहीं कर पाएंगे । और चुनाव की अगली तारीख दी जाएगी ।
ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उसे दिन भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत नहीं था । क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन था जिनके पास सदन में बहुमत था । मगर स्थितियां पलटते देर नहीं लगती आज स्थिति उलट चुकी है मेयर भले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी का बन गया है । मगर सदन में बहुमत भाजपा के पास है क्योंकि आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी का दामन थाम चुके हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!