चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ी लाखो की कोकीन
चंडीगढ़ एन्टी टास्क फोर्स ने लाखों की कोकीन पकड़ी, दो नाइजीरियन के साथ तीन काबू एंटी टास्क फोर्स ने तीन ड्रग्स पेंडलेर को गिरफ्तार किया है। एन्टी टास्क फोर्स ने पहली एफआईआर दर्ज की है। और नशीली दवाओं के साथ अपुरकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। एक बड़ी सफलता प्रपात की है।।
बता दे की एसपी क्राइम के निर्देश पर नशे की रोकथाम को लेकर डीएसपी उदयपाल सिंह की देख रेख में एंटी टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर सतविंदर ने एक भारतीय और दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105.05 ग्राम कोकीन बरामद किया है।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि अपनी टीम के साथ सेक्टर। 40 में गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा। तलाशी के दौरान युवक से 19.77 ग्राम हेरोइन और 20.20 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 21 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर 38 वेस्ट के 26 वर्षिय दीपक थापा के रूप में हुई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!