चंडीगढ़ से कासगंज के लिए सीधी ट्रेन की मांग तेज : यात्रियों को होगा बड़ा लाभ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ जंक्शन से कासगंज जंक्शन तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग लोगों ने तेज कर दी है। वर्तमान में कासगंज जाने के लिए यात्रियों को या तो मथुरा उतरना पड़ता है या बरेली, जहां से उन्हें दूसरी ट्रेन या बस पकड़नी पड़ती है।
यात्रियों का कहना है कि मथुरा से कासगंज पहुंचने में ट्रेन द्वारा लगभग 2 से 2.30 घंटे का समय लगता है, जबकि बरेली से भी कासगंज की यात्रा में लगभग ढाई घंटे लगते हैं। ट्रेन बदलने और बस का सहारा लेने से अतिरिक्त समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती है।
स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया है कि चंडीगढ़ से अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली होते हुए कासगंज तक सीधी ट्रेन चलाई जा सकती है। मथुरा रूट से फिलहाल यह संभव नहीं है, क्योंकि मथुरा से कासगंज जाने के लिए ट्रेन को रिवर्स डायरेक्शन में जाना पड़ता है और यह मार्ग दिल्ली-मथुरा ट्रैक से अलग है।
सीधी रेल सेवा मिलने पर सैकड़ों यात्रियों को सुविधा होगी और उन्हें समय की बड़ी बचत मिलेगी। लोगों ने यह भी अपील की है कि यह ट्रेन ओवरनाइट चलाई जाए। यदि ट्रेन रात को चंडीगढ़/कासगंज से चले और सुबह गंतव्य पर पहुंचे, तो इससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा तो मिलेगी ही, साथ ही रैक की सफाई और मेंटेनेंस के लिए पूरा दिन भी उपलब्ध रहेगा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मात्र दो रैक में इस व्यवस्था को आसानी से संचालित किया जा सकता है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय से जल्द इस मांग पर विचार कर सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!