IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा भारत? जय शाह से अकेले में बात करेंगे PCB चीफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने हमारे देश नहीं आएगा, तो फिर उसे इस टूर्नामेंट से बाहर कर देना चाहिए। भारतीय टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है। उसने एशिया कप 2023 के मैचेज भी श्रीलंका में खेले थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मामला फंस सकता है। ICC एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग दुबई में अगले सप्ताह है। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी और BCCI सेक्रेटरी जय शाह की मुलाकात हो सकती है। इसमें पाकिस्तान चाह रहा है कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए से भारत की भागीदारी का भरोसा मिल जाए, लेकिन अभी ऐसा होता मुश्किल लग रहा है।
हालांकि नकवी PCB की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर ICC के साथ ही भारतीय बोर्ड से बात करने की योजना रखते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में होना है। इसके लिए अभी से BCCI की ओर से PCB को किसी तरह का वादा होना मुश्किल लग रहा है। PCB के लिए सबसे बड़ी चिंता है कि क्या भारत अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा या पिछले साल के एशिया कप जैसे मसले का दोहराव होगा। यह ICC इवेंट है और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए पिछले साल भारत गया था। नकवी ICC और BCCI को राजी करना चाहते हैं कि वे भारत के पाकिस्तान आने को लेकर जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी हामी भरे, जिससे कि चैंपियंस ट्रॉफी को प्रमोट किया जा सके।
नकवी BCCI प्रतिनिधियों को भरोसा देना चाह रहे हैं कि चुनाव हो चुके हैं और नई सरकार आ चुकी है। उनके लिए पाकिस्तान में सुरक्षा या कोई और मसला नहीं होगा। भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद से पाकिस्तानी टीम 3 बार ICC इवेंट के लिए भारत आ चुकी है। उसने 2011 वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप भारत में खेला। भारत सरकार ने स्टैंड कायम रखा है कि जब तक पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हमारी क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।क्या आपको लगता है कि भारतीय टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाना चाहिए?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!