चले थे मसीहा बनने ,मसीह भी ना रह पाए
नई जारी लिस्ट में अनिल मसीह को जगह नहीं मिली
खबरी प्रशाद चंडीगढ़ : पॉलिटिकल डेस्क रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ईकाई ने कल देर रात माइनॉरिटी मोर्चा की संगठनात्मक नियुक्तियों की लिस्ट जारी की । और इस लिस्ट में सबसे आश्चर्य की बात मेयर चुनाव में 8 वोट क्रॉस करवाने का आरोप झेलने वाले और सुप्रीम कोर्ट से सख्त टिप्पणियों से सुशोभित भारतीय जनता पार्टी को चंडीगढ़ में 2024 में मेयर पद दिलवाने वाले अनिल मसीह को इस बार संगठनात्मक लिस्ट में जगह नहीं मिली है । इसके पहले अनिल मसीह माइनॉरिटी मोर्चा में महासचिव थे । मगर इस बार इस्तखार अहमद को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है ।

तो क्या बीजेपी ने अनिल मसीह से कर लिया किनारा
बीजेपी की नई जारी की गई संघटनात्मक लिस्ट के जारी होने के बाद सवाल उठ गए हैं कि क्या बीजेपी ने अब अनिल मसीह को बीच मझधार में छोड़ दिया है । क्योंकि यह अनिल मसीह ही थे जिन्होंने मेयर चुनाव में 8 वोट क्रॉस करके भाजपा के मनोज सोनकर को मेयर की कुर्सी पर बैठा दिया था । वरना तो इस बार गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा मेयर पद पर विराजमान होते ।
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ में अनिल मसीह 2011 से हैं और 3 साल से अल्पसंख्यक मोर्चे के महामंत्री भी रहे हैं । वर्तमान में वह चंडीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड पार्षद भी है । अनिल मसीह को भारतीय जनता पार्टी के न्यू वर्तमान अध्यक्ष अरुण सूद का करीबी भी माना जाता है । मसीह की पत्नी चंडीगढ़ में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के रेजिडेंशियल हाउस में वार्डन है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!