गणतंत्र दिवस परेड, पीएम रैली में शामिल होगा तोशाम क्षेत्र के गांव सिढान का सचिन
तोशाम, 28 दिसंबर, (दीपक माहेश्वरी)। तोशाम क्षेत्र के गांव सिढान निवासी एवं एनसीसी कैडेट्स सचिन ने गणतंत्र दिवस परेड पीएम रैली और गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल होकर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है। सचिन भिवानी स्थित वैश्य महाविद्यालय का विद्यार्थी है। महाविद्यालय के अंडर आफिसर सचिन ने आरडीसी कैंप में चयनित होकर […]