युवा स्वच्छता जनसेवा समिति ने 100 गांव में स्वच्छता अभियान के तहत की जाने वाली साफ-सफाई का किया शुभारंभ
गांव दूल्हेड़ी की युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति के द्वारा 100 गांव में स्वच्छता अभियान के तहत की जाने वाली साफ-सफाई के कार्य का शुभारंभ रविवार को समिति के सदस्यों ने गांव अलखपुरा, पटौदी, खरकड़ी सोहान, धारण से प्रारंभ किया। समिति के प्रधान पवन सैनी ने बताया कि 100 गांव में स्वच्छता अभियान चलाने […]