शिविर में 300 लोगों की हुई नि:शुल्क जांच, 75 नेत्र रोगी मिले, होगा ऑपरेशन
शनिवार को रामकुंडी आश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।समाजसेवी प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि बाबा मल दास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्व.बलदेव सिंह कुंभडा,स्व.बाल कृष्ण शर्मा,स्व.मदन गोपाल की स्मृति में जेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ.जतिन्द्र सिंह,डॉ.संजय मिश्रा,डॉ.आभा वधावन,डॉ.सुगंधा गोयल आदि सहयोगी कर्मियों द्वारा क्षेत्र के तीन सौ नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच […]