AI-171 हादसा: कितना खास था एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ?
जानिए इसके फीचर, रेंज और तकनीकी खूबियां अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में आज एक दिल दहला देने वाली त्रासदी सामने आई, जब एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे। […]