पारस हेल्थ पंचकूला ने सफलतापूर्वक टीएवीआई प्रक्रिया की, वैश्विक कार्डियोलॉजी सम्मेलन में लाइव प्रसारण
पारस हेल्थ पंचकूला ने मेजर जनरल (डा.) नवीन अग्रवाल, निदेशक कार्डियोलॉजी, के नेतृत्व में 86 वर्षीय मरीज पर ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन (टीएवीआई) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मरीज को गंभीर लेफ्ट वेंट्रिकुलर डिसफंक्शन और एडवांस्ड कैल्सिफिक एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस था, और बढ़ती उम्र व शारीरिक कमजोरी के कारण पारंपरिक ओपन-हार्ट सर्जरी संभव नहीं थी। […]