रंजीत उप्पल ने थामा भाजपा का दामन
करते थे बीजेपी से तीखे सवाल ,पर अब करेंगे भाजपा का प्रचार
कालका
पंचकूला जिले की कालका विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा ने अपने नामांकन के पहले ही विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी पर मैच शुरू होने के पहले ही सिक्सर लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं । उन्होंने आम आदमी पार्टी पंचकूला इकाई के अध्यक्ष रंजीत उप्पल को भाजपा का फटका पहनावा कर आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कालका में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है ।
कौन है रंजीत उप्पल
7 तारीख तक रंजीत उप्पल आम आदमी पार्टी पंचकूला इकाई के अध्यक्ष हुआ करते थे पर 7 तारीख को उन्होंने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के हरियाणा इकाई के अध्यक्ष को लिखकर भेज दिया कि मैं पार्टी की वर्तमान में चल रही नीतियों से संतुष्ट नहीं हूं इसलिए मैं अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं । दरअसल माना यह जा रहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हरियाणा में चुनाव को लेकर गठबंधन करने जा रही हैं जिसकी वजह से उप्पल नाराज थे क्योंकि उप्पल आम आदमी पार्टी पंचकूला से टिकट के दावेदार थे और अगर समझौता हो जाता है तो उनके सपने धराशाई हो जाने थे ।
कल तक करते थे बीजेपी से तीखे सवाल पर अब करेंगे भाजपा का प्रचार
बीते दिनों तक रंजीत उप्पल कालका में आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा पर तीखे शब्दों बढ़ छोड़ करते थे अभी चंद दिन पहले की ही बात है जब पिंजौर से बद्दी जाने वाले पुल की सड़क को लेकर उन्होंने तीखे सवाल किए थे । और यह सिर्फ एक घटना नहीं है लगातार वह अपने बयानों से भाजपा को घेर रहे थे जिससे भाजपा असहज हो रही थी । पर अब भाजपा का दामन थामने के बाद शायद वह सारे सवाल अब उप्पल भूल जाएंगे और अब वही गाना जाएंगे जो भाजपा चाहेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!