मेयर ने कल नही संभाली कुर्सी , बीजेपी तिलमलाई ,आज भी संसय
खबरी एक्सक्लूसिव
खबरी प्रशाद पॉलिटिकल रिपोर्टर
चंडीगढ़ नगर निगम में आज सुप्रीम कोर्ट से निर्वाचित हुए नवनियुक्त मेयर कुलदीप टीटा को आधिकारिक तौर पर कार्यभार ग्रहण करना था। मगर अचानक आम आदमी पार्टी की तरफ से यह बताया गया कि मेयर कुलदीप टीटा आज निजी कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे हैं। पहले आपको बता दें नवनियुक्त मेयर आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। यही वजह थी आम आदमी पार्टी ने सुबह-सुबह मैसेज बिल्कुल उसी तरह जारी किया जिस तरीके से 18 तारीख को प्रेसिडिंग ऑफीसर के बीमार होने का मैसेज जारी हुआ था । इसी के साथ ही आज कांग्रेस के सीनियर डिप्टी में पद के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह का भी ने उपयुक्त के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी है । गोवर्धन भाई की उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया था कि 27 फरवरी को नगर निगम में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव करवाए जाएं । मगर राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कल यानी मगर राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आज यानी 27 फरवरी को सीनियर डिप्टी में और डिप्टी मेयर के चुनाव संभव होता है नहीं हो पाएंगे । क्योंकि आम आदमी पार्टी भी उसी रास्ते पर चल रही है जिस रास्ते को भाजपा ने छोड़ा है । मेयर के कार्यभार ना ग्रहण करने से भारतीय जनता पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा ने कहा हताश है आम आदमी पार्टी
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुखविंदर परमार ने कहा कि आज मेयर कुलदीप टीटा का कार्यभार ग्रहण ना करना यह संदेश बताता है कि आम आदमी पार्टी के अंदर हताशा है। उनको इस बात का पता चल गया है कि हमारे पास सदन में बहुमत नहीं है। इसी वजह से कार्यभार ग्रहण करने के लिए टालम टोली की जा रही है। पहले बताया गया था कि खुद अरविंद केजरीवाल आकर मेयर को कुर्सी पर बैठाएंगे। मगर जब उनको इस बात का एहसास हुआ कि बहुमत तो हमारे पास है ही नहीं तो उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। भाजपा प्रवक्ता ने एक और दावा किया कि जैसे ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होंगे आम आदमी पार्टी को सदन में अपनी स्थिति पता चल जाएगी कि उनके साथ कितने पार्षद हैं। निश्चित तौर पर जिस दिन भी इन दोनों पदों के लिए चुनाव होंगे भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी ही विजई होगा। और यह मान लीजिए उसी दिन हमारा मेयर भी बन जाएगा क्योंकि मेयर अल्पमत में है ना कि बहुमत में है।
भाजपा लगी है सदन में अपना बहुमत और बढ़ाने में
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सदन में आज की तारीख में खबर लिखे जाने तक बहुमत में थी मगर भाजपा की कोशिश कम से कम एक या दो पार्षद और जोड़ने की है । ताकि अगर कहीं आंकड़ों में कोई उलट फेर हो जाए तो किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए । जिसके लिए दूसरे दलों के पार्षद से संपर्क साधने के लिए भाजपा के रणनीतिकार लगे हुए हैं ।
आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल पुरा मामला चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव से जुड़ा हुआ है। मेयर चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हुआ था। दोनों के कुल 20 वोट थे। जिस दिन चुनाव हुआ उस दिन 8 वोट प्रीसाइडिंग ऑफिसर द्वारा इनवेलिड कर दिए गए। मगर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वहां पर उन आठ वोटो को सुप्रीम कोर्ट ने वैलिड माना और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप टीटा को मेयर घोषित कर दिया। मगर आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के पाला बदला लेने के बाद अब सदन में स्थिति भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की बन गई है । जबकि गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास अल्पमत की स्थिति है। यह स्थिति खबर लिखे जाने तक है। अगर किसी भी तरफ से कोई फेरबदल होता है तो आंकड़ों में फेरबदल होना निश्चित बात है।
तो करिए इंतजार आज सुबह 10:00 बजे का देखते हैं कि क्या आज मेयर कुलदीप टीटा मेयर की कुर्सी पर विराजमान होते हैं या नहीं या फिर जो निजी कारण है वह कहीं लंबे ना हो जाए । और मामला हाईकोर्ट में भी है सुनवाई आज ही हाई कोर्ट में भी होनी है तो आम आदमी पार्टी को उस सुनवाई का भी इंतजार रहेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!