VC के जरिए ED केस मे कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए केजरीवाल
आखिरकार वर्चुअली ही सही , मगर ईडी ने केजीवाल को कटघरे मे बुला ही लिया ।
अब अगली सुनवाई 16 मार्च को
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के छह सम्मन के बाद शनिवार (17 फरवरी) को ईडी कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए । वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़े । क्योंकि केजरीवाल के वकील ने बजट सत्र और विश्वास मत को लेकर छूट दिए जाने की मांग की थी । इसके पहले 17 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा था ।
असल मे शराब घोटाले मे ईडी ने केजरीवाल को 5 बार सम्मन जारी किए थे ।मगर एक बार भी वह एजेंसी के सामने नही पहुंचे । हारकर एजेंसी ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट में आज 17 फरवरी को केजरीवाल को पेश होना था मगर आज बजट सत्र होने के कारण और विश्वास मंत्र के कारण भी केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से बच गए मगर अब 16 मार्च को केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होना होगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!