24 घंटे में 6 पुल गिरने पर बिहार सरकार ने की कार्यवाही, 15 इंजीनियर सस्पेंड दो को नोटिस
24 घंटे में 6 पुल एवं 15 दिन में 12 पुल ढह जाने से बिहार सरकार पर सवालिया निशान खड़े होने लगे थे। शुक्रवार 5 जुलाई को बिहार सरकार ने लगातार गिर रहे पुलों को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। नीतीश सरकार ने एक साथ 15 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है जिसमें जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के चार इंजीनियर शामिल है। तथा दो इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मिट्टी हटाने से गिरा गंडक नदी का पुल
ग्रामीण विकास विभाग के आयुक्त चेतन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि कल 9 पुल और पुलिया ध्वस्त हुए हैं जिनमें 6 पुराने थे और तीन निर्माणाधीन थे। मार्च 2025 तक गंडक नदी पर उड़ाही (नदी में जमी गाद को बिहार की भाषा में कहते हैं) पूरी तरह साफ करनी थी। इसी दौरान पुल के नजदीक की मिट्टी हटा दी गई। इंजीनियर ने इसकी निगरानी नहीं की। मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन इस काम में लगी हुई थी। इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और आगे इसको काम नहीं दिया जाएगा। अब नए पुल का निर्माण कार्य कल निर्माण निगम कराएगा।
ठेकेदारों के भुगतान पर लगाई गई रोक
विपक्ष के निशाने पर आई सुशासन बाबू की नीतीश सरकार ने ठेकेदारों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। बताया यह गया है कि जिन भी ठेकेदारों के पुल गिर गए हैं उनको आगे काम नहीं दिया जाएगा। डीपीआर बनाने वाली कंसलटेंट को भी आगे काम नहीं दिया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार अब इसके लिए विपक्ष को ही दोषी कहेंगे क्या? उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अखबारों की हेडलाइन की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को दे देंगे? कल 1 दिन में पांच पुल गिर गए, 15 दिन में 12 पुल गिर चुके हैं कोई हिसाब किताब नहीं है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!