चंडीगढ़ नगर निगम में बना बीजेपी का मेयर, गठबंधन को शिकस्त
- मनोज सोनकर चंडीगढ़ के नए मेयर बने
- 4 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी ने AAP-कांग्रेस प्रत्याशी को हराया
- इंडिया गठबंधन से पहला मुकाबला जीता भाजपा ने
- काउंटिंग के दौरान 8 वोटों को चुनाव अधिकारी ने रिजेक्ट किया.
- गठबंधन को 12 वोट तो बीजेपी को 16 वोट मिले
- बहुमत ना होने के बावजूद भी बीजेपी के मनोज सोनकर बने मेयर
- विपक्षी पार्षदों ने हंगामा किया शुरू
- आप के आरोप, मसीह ने पत्रों पर स्क्रैच किये
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए वोटिंग ख़त्म होने के बाद बीजेपी का मेयर बन गया. देश में पहली बार विपक्षी दलों के I.N.D.I.A और BJP के बीच सीधा मुकाबला था। I.N.D.I.A से AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। 35 पार्षदों वाले निगम में AAP और कांग्रेस के 20 पार्षद हैं जबकि भाजपा के पास 14 पार्षद हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!