बीजेपी उम्मीदवार ने लिया लड़की का चुंबन , फोटो वायरल , विपक्ष ने घेरा
तस्वीर ने किया बवाल, बीजेपी के उम्मीदवार लड़की को चुमते हुए नजर आए
प्रेरणा ढींगरा
भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल के उत्तरी मालदा से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने अपने प्रचार के दौरान एक महिला को किस कर लिया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर हो गई वायरल । तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि खगेन मुर्मू एक महिला के गाल को चूम रहे हैं। इस बात पर जबरदस्त विवाद छिड़ा और टीएमसी ने इस बात पर टिप्पणी भी करी ।
जानिए इस बात पर तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि “अभी जो आपने देखा उस पर आपको विश्वास नहीं है तो आइए स्पष्ट करते हैं। यह बीजेपी सांसद और मालदा से उम्मीदवार खगेन है, जो अपने प्रचार अभियान के दौरान अपनी मर्जी से एक महिला को चूमते हैं। पहलवानों का योन उत्पीड़न करने वाले सांसदों से लेकर महिलाओं पर अश्लील बंगाली गाना गाने वाले नेताओ तक। बीजेपी खेमे में महिला विरोधी नेताओं पर कोई एक्शन नहीं है। इस तरह नारी का सम्मान में जुटा मोदी का परिवार! कल्पना कीजिए कि अगर वे सत्ता में आए तो वे क्या करेंगे”।
खगेन ने इस बात पर अपना क्या बयान दिया?
खगेन का कहना है कि जो महिला उस तस्वीर में दिखाई दे रही है वह उनकी बेटी के समान है। उन्होंने टीएमसी पर पलटवार करते हुए तस्वीर को थोड़ा एडिट करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह घटना टीएमसी की गंदी सोच को दिखाता है। वह महिला हमारे कार्यकर्ता की बेटी है और हमारे परिवार का एक हिस्सा भी। वह बैंगलोर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। इसलिए मैंने उसकी थोड़ी देखभाल की। हम अपने बच्चों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव करते हैं। मैं आज भी उसे क्षेत्र में प्रचार कर रहा हूं और किसी ने इस बात को बुरा नहीं माना। टीएमसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। यह पूरी तरह एक साजिश है। टीएमसी के कितने बुरे संस्कार है”।
चुनाव के दौरान यह मामला काफी आग पकड़ चूका है। टीएमसी और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर वार कर रही है। एक तरफ लोग इस बात को सामान्य तौर पर ले रहे हैं तो दूसरी और लोग इस बात का मुद्दा बना रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं का अपमान हुआ है। अब यह फोटो बीजेपी और बीजेपी के उम्मीदवार खगेन के लिए गले का फंदा बनती है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। खगेन के चरित्र पर कोई दाग लगता है या नहीं यह तो चुनाव के परिणाम के दौरान ही पता चलेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!