मान सरकार पर संकट के बादल कई विधायक बीजेपी के संपर्क में :सूत्र
केजरीवाल रहेंगे 2 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में
हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
आज होगी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के मामले पर सुनवाई
ऐसा लगता है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिन इस समय खराब चल रहे हैं। मोदी सरकार की एजेंसी की गिरफ्त में अब पूरी तरीके से केजरीवाल सरकार फस चुकी है। इसके बाद खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके उस आग में घी डालने का काम किया है। मगर पन्नू ने जो वीडियो जारी किया है उसके पीछे की मंशा क्या है यह भी आपको जानना जरूरी है।
रीतेश माहेश्वरी / प्रेरणा ढींगरा
चंडीगढ़ / दिल्ली
पहले केजरीवाल मामले में क्या हुआ
केजरीवाल के मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई थी जिसमें केजरीवाल की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल को ईडी ने नाजायज तरीके से हिरासत में रखा हुआ है। वही ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जर्नल राजू ने कहा कि हम इस मामले में डिटेल में जवाब दाखिल करना चाहते हैं। जिसके लिए हमें पर्याप्त समय मिलना चाहिए। मुख्य केस में हमें तीन हफ्ते कोर्ट के द्वारा दिए गए थे। इस बात पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी का कहना था कि यह मेरे वकील को सिर्फ परेशान करने के लिए एक हथकंडा अपनाया जा रहा है। हम हाई कोर्ट से अपील करना चाहते हैं कि इस मामले पर फैसला तुरंत किया जाए चाहे आप इसे स्वीकार करें या फिर मना कर दें। हालांकि कोर्ट ने इस मामले पर फैसला दोपहर बाद 4 बजे सुनने को रखा। शाम को 4 बजे से सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर लग गई थी कि आखिर केजरीवाल मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाते हैं। मगर कोर्ट का फैसला लगभग शाम को 6:20 मिनट पर आया। जिसमें कोर्ट ने ईडी को 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। जिसका मतलब है कि केजरीवाल को अब 2 अप्रैल तक ईडी का मेहमान बनकर रहना होगा। इस मामले पर सुनवाई 3 अप्रैल को कोर्ट में होगी।
वही आज केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अर्जी पर भी सुनवाई होने वाली है। कोर्ट का इस मामले में कोई फैसला आए उसके पहले ही दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने साफ शब्दों में कह दिया कि केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते।
दिल्ली बार काउंसिल ने किया प्रदर्शन का आह्वान, तो कोर्ट ने बरती सख्ती
दिल्ली बार काउंसिल द्वारा केजरीवाल के समर्थन मे जिला अदालतों में प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस बात पर दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा अगर कोर्ट परिसरों में प्रदर्शन हुआ तो इसके परिणाम आपको भुगतने होंगे। जिसकी वजह से कोर्ट परिसरों में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं किया गया।
गोवा – महाराष्ट्र प्रभारी दीपक सिंगला के आवास पर ईडी की छापेमारी
ईडी ने आज आम आदमी पार्टी के गोवा – महाराष्ट्र के प्रभारी दीपक सिंगला के आवास पर भी छापेमारी की। उन पर आरोप है कि शराब नीति से पैसे का गोवा चुनाव में उपयोग किया गया। आज की छापेमारी को केजरीवाल मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
ईडी हिरासत में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी
ईडी की हिरासत में रहते रहते केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है और उनका शुगर लेवल डाउन हो गया है। केजरीवाल की जांच कर रहे डॉक्टर का कहना है कि शुगर लेवल इतना ज्यादा डाउन हो गया है कि यह खतरनाक हो सकता है।
चंडीगढ़ पंजाब में ईडी की छापेमारी
पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की ही सरकार है और आज पंजाब के के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी ईडी द्वारा छापेमारी की गई। पहले जानकारी आई थी कि ईडी की छापेमारी दिल्ली शराब मामले को लेकर है। लेकिन बाद में इस बात को सही किया गया कि जो छापेमारी की गई है वह अमरूद का बाग जमीन को लेकर यह छापेमारी की गई है। हालांकि यह मामला आम आदमी पार्टी पार्टी के कार्यकाल का नहीं है। यह मामला कांग्रेस के कार्यकाल का है। मगर आज की तारीख में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों इंडिया गठबंधन में शामिल है। इसलिए इस मामले को भी आम आदमी पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है।
रिंकू तो गए शीतल को भी साथ ले गए
जालंधर से आम आदमी पार्टी पार्टी के इकलौते सांसद सुशील रिंकू ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। उनके साथ-साथ जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगूरल ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। रिंकू के बारे में पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वह भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है और जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। मगर रिंकू ने इस बात का मीडिया के सामने आकर खंडन किया था। लेकिन आज ही जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगूरल ने दोपहर लगभग 3:30 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी अपनी कर जिम्मेदारियां से इस्तीफा दे रहा हूं और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं। भाजपा ज्वाइन करने के साथी शीतल अंगूरल ने आम आदमी पार्टी के तारीफ में जो कहा वह हमेशा वैसा ही होता है जैसा होता आया है। पार्टी छोड़ने के साथी पार्टी बुरी लगने लगती है।
भाजपा ने 25 करोड़ ऑफर किया : जलालाबाद विधायक जगदीप कंबोज
आम आदमी पार्टी पंजाब के जलालाबाद एरिया से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायकों को डरा धमका कर खरीदने की कोशिश की जा रही है। एक व्यक्ति के द्वारा फोन कर बीजेपी में शामिल होने के लिए 20 से 25 करोड रुपए ऑफर किए गए थे मगर उन्होंने मना कर दिया। हालांकि वह इस बात का कोई सबूत नहीं दे पाए की किसने उनको 25 करोड रुपए ऑफर किए थे।
भाजपा के एक नेता का दावा जल्द चली जाएगी पंजाब सरकार
भारतीय जनता पार्टी के एक कद्दावर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर खबरी प्रशाद अखबार से बताया कि हमारे नेताओं के संपर्क में पंजाब के 25 – 30 विधायक है और जल्द ही कुछ और विधायक आने के साथ ही पंजाब में भी एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
पन्नू की मनसा हमेशा सवाल के घेरे में !
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने केजरीवाल को लेकर 133 करोड रुपए का सवाल ऐसे समय में उठाया है जब केजरीवाल खुद संकट के दौर से गुजर रहे हैं । जबकि केजरीवाल पिछले कई सालों से सत्ता में है । तब तक उन्होंने ऐसा कोई सवाल क्यों नहीं उठाया । और खुद पन्नू की बात पर विश्वास किया जाए तो कैसे किया जाए क्योंकि पन्नू मौका देखकर अपने बयान बदल देता है । हो सकता है पन्नू कि इस ताजा बयान को दिए जाने के पीछे भी कोई खास कारण हो ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!