भाजपा की अगवाई वाली नरेन्द्र मोदी सरकार देशभर में छोटे साहिबजादों को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ मनाएगी – तरुण चुघ
भाजपा की तरफ से हर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा – चुघ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने गुरुवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करने का दिन है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 2022 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व वाले दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि हर साल 26 दिसंबर को बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत के दिवस को मोदी सरकार पूरे देश में वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी। जिसकी शुरूआत पिछले साल 3000 बच्चों ने एक साथ दिल्ली में परेड करके की थी । चुघ ने कहा कि इस बार भी इस दिवस को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार केंद्र सरकार और बीजेपी छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस पूरे देश में ओर भी बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है । चुघ ने कहा कि बीजेपी की तरफ से हर मंडल में सहजपाठ, सुखमनी साहिब शब्द, कीर्तन, कथा के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे । सभी जिला केंद्रों में डिजिटल प्रदर्शनियों व सामूहिक रूप से लंगर लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!