दावा : आरएसएस & बीजेपी के सर्वे मे बीजेपी को कुल 214 सीट मिल रही !
भाजपा का दावा अबकी बार 400 पार मगर सोशल मीडिया पर दावा
भाजपा और आरएसएस के इंटरनल सर्वे में सीट 210 के आसपास
खबरी प्रशाद दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के नारे के साथ मैदान में उतरने जा रही है। उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के मैच जिताऊ उम्मीदवारों पर भी आंखें लगा रखी है और उनको साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करके भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। सवाल इस बात का है कि जब भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि इस बार सीट 370 से ज्यादा होने जा रही है तो आखिर विपक्ष के नेताओं को क्यों भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। लगातार दूसरी पार्टियों भाजपा पर यह आरोप लगाती है कि हमारे नेताओं को ईडी / इनकम टैक्स का डर दिखा कर भाजपा अपने खेमे में कर रही है। हालांकि इसका कोई सबूत अब तक सामने नहीं आया है। यह सिर्फ आरोपों की बात है। वही इस आरोप पर भाजपा नेता कहते हैं कि जो लोग अपनी पार्टी छोड़कर आ रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर विश्वास करके आ रहे हैं ना कि भाजपा किसी के घर जाकर के किसी को बुलाकर लाती है।
भाजपा आरएसएस का इंटरनल सर्वे में सीट 210 के आसपास
भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। जिसमें राज्यवार भारतीय जनता पार्टी को कितनी सीट मिलने जा रही हैं वह दर्शाया गया है। अगर उसके आधार पर माने तो भारतीय जनता पार्टी के कैमरे पर किए गए दावे से तो बहुत दूर नजर आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी कैमरे के सामने दावा 400 पार का कर रही है, मगर इंटरनल सर्वे का जो पत्र हैं उसमे 543 सीट में सिर्फ 214 सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में आती नजर आ रही है।
योगेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया यह पत्र और लिखा, “कई दोस्तों ने मुझे इस (तथाकथित RSS वाले) और दूसरे सर्वे पर अपनी राय देने को कहा है। मैं नहीं जानता यह किसने करवाया है। यूँ भी मुझे अब चुनावी भविष्यवाणी में दिलचस्पी नहीं है। मुझे भविष्य बताने की बजाय भविष्य बनाने में दिलचस्पी है। संभावनाओं का आँकलन करने में रुचि है, ताकि उसे हक़ीक़त में बदला जा सके”।
भाजपा नेताओं ने कहा यह फर्जी है और ऐसा कोई सर्वे न भाजपा ने किया ना आरएसएस ने
इस पत्र को लेकर जब हमने भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं से बात की तो उनका कहना था यह पत्र पूरी तरीके से फर्जी है। क्योंकि भाजपा किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार इस तरीके के पत्र पर नहीं करती। इसलिए इस तरीके के किसी भी लेटर पर विश्वास नहीं किया जा सकता। और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 पार का आंकड़ा पार करने जा रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!