सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देर रात दी भाजपा ने प्रतिक्रिया , बोले भाजपा अभी भी बहुमत में
भाजपा आज भी चंडीगढ़ कॉर्पोरेशन में बहुमत में: अरूण सूद
चंडीगढ़, 20 फरवरी डेस्क रिपोर्ट चंडीगढ़
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कल देर रात भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की गई । मगर सबसे हैरानी की बात तो यह थी की प्रतिक्रिया चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से ना आकर चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद की तरफ से जारी की गई है । प्रतिक्रिया जारी करते हुए अरुण सूद की तरफ से लिखा गया कि भारतीय जनता पार्टी अभी भी नगर निगम में बहुमत में है ।
इस प्रतिक्रिया का मतलब है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के मेयर के लिए सदन के अंदर कोई भी काम करवाना मुश्किल होगा । क्योंकि आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी के पास सदन में 19 वोट ( पार्षदों एवं सांसद का मिलाकर ) का समर्थन हासिल है । जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलाकर 17 पार्षद हैं । अगर इन दोनों का आंकड़े को अलग-अलग करते तो 10 आम आदमी पार्टी के हैं और 7 कांग्रेस कोटे से हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी अभी आम आदमी पार्टी में सेंध मारी करने की जुगत में लगी हुई है जबकि आम आदमी पार्टी की नजर भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ उन पार्षदों की घर वापसी पर लगी हुई है । जो चंद दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी को टाटा करके चले गए हैं ।
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा जारी किया गया प्रेस रिलीज
आज ही चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर माननीय उच्च न्यायालय का एक फैसला आया है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा के माननीय उच्च न्यायालय का फ़ैसला तो सबको मान्य है लेकिन आज भी चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाजपा के पास सबसे ज्यादा पार्षद हैं और सबसे ज्यादा 18 वोट हैं और हम बहुमत में हैं, आम आदमी पार्टी जिसका मेयर है वह अल्पमत में हैं लेकिन फिर भी जीत का दावा करते हैं। लोकतंत्र में हर पार्टी जीतने के लिए लड़ती है और भाजपा ने भी अपना मेयर बनाने की लड़ाई लड़ी। कांग्रेस पार्टी को समझ नही आ रहा के वह क्या करें, बेगानी शादी में नाचे या घर पर बैठे क्योंकि उनके हाथ तो आज भी खाली हैं। चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का चंडीगढ़ में कोई गठबंधन ना था ना होगा। सूद ने भाजपा कार्यकर्ताओं को फिर से आश्वासन दिया के भाजपा जल्दी ही अपना मेयर बनाएगी क्यों कि आम आदमी पार्टी मेयर को पर्याप्त समर्थन हासिल नहीं हैं।
भाजपा और आप दोनों ने किया ऑडियो वीडियो स्टिंग
आम आदमी पार्टी के पार्षद और भाजपा के कद्दावर नेत्री के बेटे , दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखने के लिए आडियो विडियो स्टिंग कल सोशल मीडिया पर जारी किया । यह तो निश्चित है कि आने वाले वक्त में इस तरीके के और भी स्टिंग हो सकते है । जो चंडीगढ़ की राजनीति में तूफान भी खड़ा कर सकते हैं । मगर अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पार्षद किस तरीके से सदन में अल्पमत के बावजूद विकास के कार्य की स्पीड बढ़ाते हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी बहुमत के बाद विकास के काम में ब्रेक लगाने का कामकरेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!