शंभू बॉर्डर पर किसानों के ऊपर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
शंभू बॉर्डर पर मीडिया को भी जाने से रोका जा रहा हैं।
- पंजाब से आ रहे 40 – 50 किसानों के ऊपर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
- 8-10 आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों को खदेड़ा गया
- चंडीगढ़ में भी किसान आंदोलन के मद्देनजर लगाई गई धारा 144
- दिल्ली के गाजीपुर से सटे बॉर्डर इलाके में दिल्ली पुलिस ने लगाई धारा 144
- यूपी के किसान दिल्ली के गाजीपुर से एंट्री कर सकते हैं
- हरियाणा के अंबाला, पंचकुला, सोनीपत, झज्जर, कैथल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद में भी लगी है धारा 144
- हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट और SMS सर्विसेज भी बाधित है
- इन जिलों में डोंगल सुविधा ही बंद है
- यह रोक अंबाला, हिसार, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा में रहेगी
- केंद्र से पैरा मिलिट्री की 64 कंपनियां भेजी गई हैं
- इसमें CRPF और BSF के जवान भी शामिल हैं
- सोनीपत में पेट्रोल पंप संचालकों को डीसी ने निर्देश दिए हैं की ट्रैक्टर ट्राली में 10 लीटर से ज्यादा डीजल न डालें
- शंभू बॉर्डर पर 8 हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए हैं। इनकी रेंज 40 मीटर तक होगी
- मेयर चुनाव में धांधली को लेकर विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शनों से परेशान प्रशासन ने किसान आंदोलन की आड़ में धारा 144 को लागू करने का चंडीगढ़ युवा दल विरोध करता है विरोध करना जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसका दमन नही किया जा सकता : चंडीगढ़ युवा दल
मेयर चुनाव में धांधली को लेकर विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शनों से परेशान प्रशासन ने किसान आंदोलन की आड़ में धारा 144 को लागू करने का चंडीगढ़ युवा दल विरोध करता है विरोध करना जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसका दमन नही किया जा सकता@ChdPol@MCChandigarh@rishuraj_chd
— Chandigarh Yuva Dal (@Chdyuvadal) February 11, 2024
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!