21वें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड में सम्मानित हुए बड़े स्टार्स
मुंबई (अनिल बेदाग) : दो दशक से हर साल गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्नीशियन को प्रतिष्ठित ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस पुरस्कार समारोह में हर साल बड़े बड़े स्टार शामिल होते हैं। 21वें ट्रांसमीडिया गुजराती अवार्ड का आयोजन भव्य रूप से मुंबई के तुलिप स्टार होटल में किया गया तो यहां फिल्म, टीवी सितारों की भारी संख्या मौजूद रही। ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जस्मिन शाह ये अवार्ड पिछले 21 वर्षों से बड़े भव्य ढंग से करते आ रहे हैं।
21वें ट्रांसमीडिया गुजराती फिल्म ऐंड टीवी अवॉर्ड्स में थ्री इडियट्स फेम शरमन जोशी, ऎक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, निर्माता आनंद पंडित, ऎक्टर अनंग देसाई, जयंती लाल गड़ा, अर्जन बाजवा, मायरा खान, मानसी पारेख, पार्थिव गोहिल, मानव गोहिल, उर्वशी सोलंकी इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। शरमन जोशी को लेट गोविंदभाई पटेल महारथी अवार्ड मिला।
गुजराती रंगमंच और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का हौसला और उनका सम्मान बढ़ाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड की जस्मीन शाह ने साल 2001 से शुरुआत की थी और इस साल इस समारोह ने अपना 21 वर्षों का लंबा और कामयाब सफर पूरा कर लिया है।
यहां कई कलाकारों की अच्छी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली। इस अवॉर्ड शो के ब्रॉडकास्ट पार्टनर कलर्स गुजराती और कलर्स गुजराती सिनेमा चैनल्स हैं।
अभिनेता अनंग देसाई को यहां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। गुजराती फ़िल्म चल मनवा जीतवा जाए 2 के लिए बेस्ट एक्टर का पुरुस्कार धर्मेन्द्र गोहिल, बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मानसी पारेख गोहिल (कच्छ एक्सप्रेस) और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड पल्लव पारिख को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गुजराती फ़िल्म का इनाम “कच्छ एक्सप्रेस” (सोल सूत्रा) को मिला वहीं बेस्ट चिल्ड्रेन फ़िल्म का अवार्ड “मस्ती नी पाठशाला” (फ्रेंड्स थिएटर ग्रुप) को मिला।
गुजराती ड्रामा केसर के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मनाली कंथारिया को, नाटक मन मगन हुआ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड शौनक व्यास को मिला। ड्रामा ओम नमः शिवाय के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पद्मेश पंडित ने जीता। केसर ने बेस्ट ड्रामा का अवार्ड अपनी झोली में लाया। श्री महेश नरेश स्पेशल अवार्ड संजीव दर्शन को दिया गया। महात्मा गांधी के रूप में गजब की अभिनय क्षमता दिखाने वाले एक्टर दीपक अन्तनी को ट्रांसमीडिया स्पेशल अवार्ड दिया गया। लिली पटेल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। ओटीटी पर गुजराती फ़िल्म चंदलो के लिए मानव गोहिल ने बेस्ट ऎक्टर का अवार्ड हासिल किया। गुजराती फ़िल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऎक्टर का पुरुस्कार विराफ़ पटेल ने जीता।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!