भीषण सर्दी में पंचकूला में वकाथन का आयोजन,जमीन पर बैठे रहे बच्चे
सुबह 8:30 बजे से बच्चे पहुंचने लगे आयोजन स्थल पर
कड़कती सर्दी में न ही चाय ,ना बिस्किट का था इंतजाम
कुछ अधिकारियों के लिए तो सोफे-कुर्सी , मगर बच्चों को ठंडक में बैठाया जमीन पर
सफाई व्यवस्था में गिरती रैंक पर विधायक जी कभी पॉजिटिव सवाल भी पूछ लिया करो
स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर आज पंचकूला में एक वकाथन का आयोजन किया गया । इस वकाथन में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल पंचकूला शहर के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कई स्कूलों के बच्चे भी सुबह 8:30 बजे से आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे ।
स्कूलों में छुट्टी के बावजूद कड़कड़ाती ठंड में पहुंचे हुए बच्चे वहां पहुंचे एक स्कूल के प्रिंसिपल ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आप पत्रकार हैं यहां स्टाफ के बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं है जो सोफे लगाए गए हैं वह बड़े अधिकारियों के लिए हैं । बच्चे भी जमीन पर बैठे हुए हैं ।
एक तरफ तो सरकार ने ठंड को देखते हुए स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी कर रखी है तो वही यहां पहुंचे बच्चे , जमीन पर बैठे हुए नजर आए । वकाथन शुरू होने के बाद कई बच्चों ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में हम सुबह 8:00 बजे घर से निकले थे और यहां पर चाय का भी इंतजाम नहीं है । पास में ही नाइट फूड स्ट्रीट की एक दुकान पर बच्चे एवं उनके टीचर सुबह का नाश्ता करते हुए कमरे में कैद हुए ।
वही जिस समय विधानसभा स्पीकर ने अपना भाषण शुरू किया हुआ ,वह लगभग 14 मिनट तक बोलते रहे मगर भाषण के दौरान ना तो बच्चे , ना ही अधिकारी भाषण को ध्यानपूर्वक सुन रहे थे । वही विधायक ज्ञानचंद गुप्ता से जब हमने पंचकूला की सफाई व्यवस्था में गिरती रैंक को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना था कभी पॉजिटिव सवाल भी पूछ लिया करो । आपको बता दे बीते कल सफाई व्यवस्था में ऑल ओवर इंडिया में पंचकूला की 139वीं रैंक आई है । जबकि चंडीगढ़ 15वीं रैंक पर पहुंच गया है । और सफाई मित्र में चंडीगढ़ को पूरे देश में पहला स्थान मिला है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!