बारिश से सड़के व गलियां बनी तालाब, प्रशासन के निकासी प्रबंधों की खुली पोल
खबरी प्रसाद बरवाला गुरदीप सिंह
कस्बे व क्षेत्र में रविवार से रुक रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते कस्बे व क्षेत्र में कई जगह लोगों निकासी के उचित प्रबंधों की कमी के कारण जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ा। और ऐसे में प्रशासन के निकासी प्रबंधनों के दावों की पोल भी खुलती नजर आई। कई स्थानों पर निकासी ना होने के कारण बारिश का पानी सड़कों व गलियों में जमा होने पर ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया। और उनके घरों में रखा सामान खराब हो गया। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं निकासी के प्रबंधों की कमी के चलते बरवाला बाईपास, शमशान घाट, ट्रैक्टर मार्केट, रिहौड सड़क मार्ग, बरवाला डेरा बस्सी सड़क मार्ग पर स्थित गोगामेड़ी मंदिर के नजदीक, पावर हाउस कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस गली बरवाला, करण व आदर्श कॉलोनी बतौड़, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, चौड़ा बाजार कॉलोनी बरवाला, अलीपुर इंडस्ट्री एरिया में सिवरेज सिस्टम बंद पड़ा होने के कारण पानी सड़कों भर गया। जिससे लोगों को सड़कों व गलियों से गुजरते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर गांव भगवानपुर, सामुदायिक केंद्र प्रांगण जलौली, भरेली, नयागांव, अलीपुर, आदि कई गांवों में भी निकासी के उचित प्रबंधन की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को जल भराव की समस्या झेलनी पड़ी। जिसको लेकर ग्रामीण भी काफी परेशान नजर आए। उधर रिहौड़ गांव के नजदीक अंडरपास के रास्ते में भी बरसाती पानी भर जाने व आवाजाही बंद होने के कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के ऊपर से गुजरना पड़ा। इसके अलावा बारिश के कारण बरवाला, मौली, बतौड़, नटवाल, टोडा, आदि गांवों के नजदीक से गुजरने वाली टागरी नदी में आए पानी के तेज बहाव से नदी के साथ लगते किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी नदी कटाव के नुकसान पहुंचा है। उधर क्षेत्र के किसान सिंगराम, हुकुमचंद, वीरेंद्र सिंह, श्रीपाल, सुरजीत सिंह, मंगतराम आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश उन किसानों के लिए हानिकारक साबित हो रही है जिन किसानों के खेतों में धान व मक्के की फसल पककर तैयार खड़ी है।


बरवाला बाईपास सड़क मार्ग पर भरे बरसाती पानी में फंसे वाहन चालक

गांव भगवानपुर स्थित गलियों मे लोगों के घरों के दरवाजों तक तक भरा बरसाती पानी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!