आज होगा फैसला भाजपा विकेट चटकाएगी या गठबंधन विकेट बचाएगा !
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव
चंडीगढ़ केशव माहेश्वरी
जिस तरह से क्रिकेट अनिश्चितताओं भरा खेल है इस तरीके से राजनीति भी अनिश्चितताओं भरा खेल होती जा रही है । 20-20 मैच में अंतिम गेंद पर आजकल मैच जीते जाते हैं और कई बार तो मैच सुपर ओवर में जाकर जीते जा रहे हैं । और कुछ ऐसा ही हाल आज चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए होने वाले मैच में होने जा रहा है । गठबंधन का एक विकेट गिरने के साथ ही गठबंधन ने अपने सभी विकेट को संभल कर बैटिंग करने का आदेश सुना दिया तो वही गठबंधन का एक विकेट लेने वाली भारतीय जनता पार्टी पूरे फुल फॉर्म में बॉलिंग करती हुई नजर आ रही है । हालांकि इस मैच को जीतने के लिए भाजपा को तीन विकेट की तो जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी । अब गठबंधन के तीन विकेट चटकाने के लिए अगर क्रिकेट की भाषा इस्तेमाल की जाए तो कैच आउट , स्टंप आउट , रन आउट नहीं तो फिर अंत में गुगली का भी इस्तेमाल किया जा सकता है । और अगर किसी तरीके से विकेट ना गिरे तो थर्ड अंपायर तो है ही । भाजपा के बॉलर सदन रूपी विकेट पर विकेट ना गिरने की स्थिति में हो हल्ला जरूर मचाएंगे , जैसे भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत के या फिर पाकिस्तान के बॉलर हल्ला मचाते हैं । कुछ ऐसा ही नजारा आज आपको चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनावी मैच में देखने को मिल सकता है ।
अब बात करते हैं गठबंधन के बैट्समैन अपना विकेट किस तरीके से बचा सकते हैं । गठबंधन के बैट्समैन के पास सिर्फ और सिर्फ अपने विकेट बचाने का एक ही रास्ता है कि वह स्टंप के आगे आकर खड़े हो जाए और किसी भी प्रकार की बैटिंग ( भाजपा के लुभावने ऑफर जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है ) से बचते रहे । भले सामने वाले के बॉलर की बाल से सर फूट जाए , पर बैटिंग नहीं करनी तो नहीं करनी तभी विकेट बचाए जा सकते हैं ।
बोलिंग दोनों तरफ के बॉलर करेंगे और बैटिंग भी दोनों तरफ के बैट्समैन करेंगे । गठबंधन के बॉलर की कोशिश होगी कि भाजपा की टीम के कम से कम एक विकेट की गिल्ली तो उड़ा ही दे । ताकि विकटों का हिसाब हिसाब बराबर किया जा सके । पर यह इतना आसान नहीं रहने वाला जितना लिखना आसान है और आपके लिए पढ़ना ।
क्या होगा अगर दोनों ही तरफ के रन बराबर बन गए , फिर कैसे चुना जाएगा मेयर
36 रन के इस मैच में अगर दोनों टीमों के रन बराबर बराबर यानी 18- 18 आ गए , तो ऐसी स्थिति में कौन बनेगा मेयर । तो इसको भी क्रिकेट की भाषा सही समझते हैं । अक्सर आपने देखा होगा या सुना होगा कि मैच का फैसला सुपर ओवर से होता है सुपर ओवर में जिसने रन ज्यादा बनाए वही विनर माना जाता है तो यहां पर भी मेयर उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाली जाएगी और जिसके नाम की पर्ची निकल जाएगी वहीं मेयर बनेगा ।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में नया ट्विस्ट
चंडीगढ़ के वर्तमान मेयर कुलदीप टीटा पर चंडीगढ़ के क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज
भाजपा ने नैतिकता के आधार पर कुलदीप टीटा से वोट न देने की अपील की
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए आज मतदान होना है पर मतदान के ठीक 1 दिन पहले चंडीगढ़ के वर्तमान मेयर कुलदीप टीटा पर चंडीगढ़ के क्राइम ब्रांच थाने में भ्रष्टाचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । बताया जा रहा है कि निगम में एक सफाई कर्मचारी को लगवाने के पीछे 75000 की रिश्वत ली गई और यह रिश्वत गूगल पे के माध्यम से उनके करीबी रिश्तेदार के खाते में ली गई । हालांकि मेयर कुलदीप टीटा का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है । वही भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी अब हमलावर हो गई है और भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि मेयर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और आज होने वाले मेयर चुनाव में वोट नहीं डालना चाहिए ।
चंडीगढ़ नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सिटिंग मेयर पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!