चैंपियन ट्रॉफी फाइनल 5000 करोड रुपए का सट्टा : मैच शुरू होने के पहले ही दिल्ली में पांच सट्टेबाज पकड़े गए
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: सट्टेबाजी नेटवर्क का भंडाफोड़, दिल्ली में 5 गिरफ्तार, दुबई तक फैला है नेटवर्क
नई दिल्ली, 9 मार्च – भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के साथ ही सट्टेबाजी का खेल भी चरम पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, इस हाई-स्टेक मैच पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये तक का सट्टा लगाया गया है। यह सट्टेबाजी न केवल भारत बल्कि दुबई तक फैली हुई है, जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली में 5 सट्टेबाज गिरफ्तार, दुबई कनेक्शन की जांच जारी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पांच बड़े सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिन पर चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में सट्टा लगाने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के जरिए लाइव सट्टेबाजी कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में परवीन कोचर और संजय कुमार का नाम प्रमुख है। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है। परवीन कोचर ने कथित रूप से lucky.com नाम की सट्टेबाजी वेबसाइट से मास्टर आईडी खरीदी थी, जिसे बाद में छोटे सट्टेबाजों को बेचा जाता था।
दुबई से ऑपरेट हो रहा है नेटवर्क
सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह सट्टेबाजी सिंडिकेट दुबई से संचालित किया जाता है। गिरफ़्तार सट्टेबाजों में मनीष साहनी, योगेश कुकेजा और सूरज के नाम सामने आए हैं, जिनका सीधा संबंध दुबई स्थित ऑपरेटरों से बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से 22 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चल रही थी सट्टेबाजी
इस गैंग ने सट्टेबाजी के हर लेन-देन पर 3% कमीशन लिया। आरोपी फोन कॉल के जरिए ऑफलाइन सट्टा लगवाते थे और रेट्स के हिसाब से नोटपैड में एंट्री करते थे। वहीं, ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए ‘सट्टा’ नामक ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे भारत के बाहर डेवलप किया गया था। इस ऐप को मन्नू मटका, अक्षय गहलोत, निशु, रिंकू और अमन राजपूत नाम के लोगों ने बनाया था।
दुबई में बैठे हैं मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दिल्ली के मोती नगर निवासी विनय, जो फिलहाल दुबई में है, क्रिकेट ग्राउंड से सीधा फीडबैक देता था।
इसके अलावा, इस नेटवर्क में दिल्ली के अन्य कई सट्टेबाजों के नाम सामने आए हैं, जिनमें बॉबी, गोलू, नितिन जैन और जीतू शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस अब इस सट्टेबाजी रैकेट के अन्य सदस्यों और उनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच कर रही है। यह साफ है कि क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सट्टेबाजी के जरिए अंडरवर्ल्ड तक इनके तार जुड़े हुए हैं।
(रिपोर्ट: NDTV और अन्य सूत्रों के इनपुट के साथ)
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!