भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख कोच के लिए खुली भर्ती
27 मई तक करना होगा आवेदन
वर्ल्ड कप के बाद में राहुल द्रविड़ का खत्म होगा कार्यकाल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के प्रमुख कोच बनने के लिए यह सुनहरा अवसर है। बीसीसीआई द्वारा सोमवार की देर रात एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें बीसीसीआई का प्रमुख कोच बनने के लिए उम्मीदवार 27 मई की शाम 6:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान में कौन है बीसीसीआई के प्रमुख कोच
वर्तमान में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख कोच हैं और उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होने वाला है। राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में बीसीसीआई के प्रमुख कोच बने थे। इसी वजह से भारतीय क्रेडिट कंट्रोल बोर्ड को नए प्रमुख कोच के लिए आवेदन की जरूरत है।
कब तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल
विज्ञापन के अनुसार चुने गए नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक का होगा। बीसीसीआई के कैलेंडर के अनुसार इस दौरान टीम इंडिया को आईसीसी के पांच टूर्नामेंट दिन में चैंपियंस ट्रॉफी T20 वर्ल्ड कप, वन डे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने होंगे।
बीसीसीआई का प्रमुख कोच बनने के लिए क्या है शर्तें
वैसे तो बीसीसीआई का प्रमुख कोच बनने के लिए शर्ते विज्ञापन में ही देखी जानी चाहिए पर फिर भी हम आपको बता देते हैं की प्रमुख शर्तें क्या-क्या है।
- सबसे पहली शर्त है उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए
- किसी भी एसोसिएट देश, आईपीएल टीम, इंटरनेशनल लीग, फर्स्ट क्लास टीम, नेशनल ए टीम में 3 साल या उससे ज्यादा कोचिंग दी हुई हो
- उम्मीदवार को 30 टेस्ट और 50 वनडे खेलने का भी अनुभव होना चाहिए
यह प्रमुख शर्तें बीसीसीआई के प्रमुख हेड कोच बनने के लिए हैं।
द्रविड़ के प्रमुख कोच बनने के बाद भारत में कौन-कौन से कप आए हैं झोली में
राहुल द्रविड़ के भारत के क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच बनने के बाद इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें कि वह बाहर हो गई थी। 2022 के T20 वर्ल्ड कप में फिर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल खेला था। 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी पर जीत नहीं पाई थी। 2023 में एशिया कप भारत की झोली में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान मिला था जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!