बैंड बाजा बारात तैयार पर दूल्हा अपनी गर्लफ्रैंड के साथ हुआ फरार
घर वालों को फोन करके बोला की शादी वाला टेंट उतरवा लो
पंचकूला में एक हैरत गेज वाकया सामने आया है। जिसमें पंचकूला के सेक्टर 16 के बुधनपुर में शहनाइयां बजाने वाली थी जहां पर शादी से 1 दिन पहले ही दूल्हा अपनी ही गर्लफ्रैंड के साथ हुआ फरार। सेक्टर 16 के गांव बुधनपुर के मुरविन्दर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करलिया गया है। जिसमें बताया कि उनके छोटे बेटे गगनदीप की शादी 20 जनवरी को रखी हुई थी। जिसकी बारात अम्बाला जाना थी। जिसकी शादी तैयारी काफी समय से चल रही थी। पर 19 जनवरी को गगनदीप अपने घर पर यह कहकर निकला था। कि मैं शादी के कपड़े लेने जा रहा हूं पर तब से वापस नहीं लौटा। लड़के गगनदीप के परिवार वालों का आरोप लगाया कि काफी समय से एक युवती उसके संपर्क में थी। उन्होंने बताया कि वही युक्ति के साथ हमारा बेटा गगनदीप फरार हो गया है। हैरत की बात यह रही की 20 जनवरी को गगनदीप की बारात को ले जाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी।
घर के बाहर टेंट भी लग चुका था। और गगनदीप के सभी परिवार वाले गांव और शहर से आ चुके थे। बारात पूरी तरह से तैयार थी और परिवार वाले भी एक दिन पहले पूरी तैयारी कर चुके थे। गगनदीप की मां सुरजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा ढकोली के एक सैलून में काम करता है। परिवार वालों का रो-रो के बुरा हाल है लड़के की मां सुरजीत कौर ने बताया कि हमारा बेटे का 2 दिन से फोन भी बंद जा रहा है जिसकी कंप्लेट हमने सेक्टर 16 की पुलिस चौकी में दे दी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!