बिजली के खंभों पर चढ़ी बेलें बना रहीं खतरा, पावरकॉम की लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का डर
मुनीर हसन: पावरकॉम की लापरवाही से शहर के कई इलाकों में बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों पर बेलें और पेड़ों की टहनियां लिपटी हुई हैं। बरसात के दौरान इन बेलों के कारण खंभों में करंट आने का खतरा बढ़ जाता है। बेलों और झाड़ियों की वजह से आए दिन स्पार्किंग और फॉल्ट की समस्या रहती है। ढकोली, गाजीपुर, पीरमुछल्ला और आसपास के गांवों में कई खंभों पर बेलें चढ़ी हुई हैं, जो बड़े हादसों को न्यौता दे रही हैं।
बरसात में बेलों से पानी बिजली की मुख्य तारों तक पहुंच जाता है, जिससे करंट फैलने और शॉर्ट-सर्किट की संभावना बढ़ती है। कई जगहों पर बेलें बिजली की लाइनों को एक छोर से दूसरे छोर तक ढक चुकी हैं। तीनों फेज के तारों में स्पार्किंग होकर फ्यूज उड़ने और खंभे में करंट आने की घटनाएं आम हैं। इसके बावजूद पावरकॉम की ओर से रखरखाव पर सही ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जानवरों के लिए भी खतरा कम नहीं है। खंभों और ट्रांसफार्मरों के आसपास उगी झाड़ियां और बेलें गायों व आवारा पशुओं को करंट लगने का खतरा पैदा करती हैं। कई जगह तो ट्रांसफार्मर झाड़ियों में पूरी तरह छिप गए हैं।
पावरकॉम समय-समय पर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती का दावा करता है, लेकिन असलियत तस्वीरों में साफ दिखती है कि खंभों से बेलें हटाई नहीं जा रही हैं। ढीले तारों को कसने और रखरखाव का दावा करने के बावजूद हालात जस के तस हैं। शहरवासी बार-बार शिकायत कर रहे हैं, मगर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से हादसे का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!