बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ लोकसभा में खेलने जा रही है बड़ा दांव
बसपा चंडीगढ़ में उतरेगी अपना मजबूत कैंडिडेट , जो कांटे की टक्कर देगा भाजपा को और गठबंधन को भी
खबरी प्रशाद अखबार को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि चंडीगढ़ लोकसभा में बहुजन समाजपार्टी अखिल भारतीय सरकारी चालक परिसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चंडीगढ़ में अनशन बाबा के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी प्रताप सिंह राणा को अपना उम्मीदवार घोषित करने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार उनके नाम की उद्घोषणा करने की केवल औपचारिकता ही शेष रह गई है। पार्टी हाई कमान की तरफ से आज शाम तक उनके चंडीगढ़ से प्रत्याशी के तौर पर 36 बिरादरी में अपनी पकड़ रखने वाले राजपूत नेता प्रताप सिंह राणा के नाम की घोषणा की जा सकती है।
कौन है प्रताप सिंह राणा
प्रताप सिंह राणा को लोग चंडीगढ़ में अनशन बाबा के नाम से जानते हैं । प्रताप सिंह राणा को अक्सर लोगों की आवाज बनकर सरकारी दफ्तर में आम आदमी का काम करवाते हुए देखा जा सकता है जिसकी वजह से उनकी आम आदमी के बीच में पकड़ बहुत अच्छी बताई जाती है । और अगर खबरी प्रशाद अखबार की खबर पर मोहर लगती है तो यह निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन और गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी को चंडीगढ़ में कड़ी टक्कर मिलने सकती है । यानी कहा जा सकता है कि चंडीगढ़ में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!