बदला लेने उतरी AAP : बीजेपी नेताओं को सबक सिखाने पर उतरी ज्वाइन करो AAP नही तो ,,,,
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ईकाई के तीन पार्षद बीजेपी क्या तोड़ कर ले गई की पूरी आम आदमी पार्टी चकित रह गई कि आखिर ऐसा हो कैसे गया. जो पार्षद कल तक कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा को चोर पार्टी बताते थे, वह अचानक अपना मन कैसे बदल सकते है.
बीते तीन दिनों से चंडीगढ़ एवं उसके आसपास के राजनीतिक इलाकों में इस बात की चर्चा थी की आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में जा सकते हैं और वैसा ही हुआ भी। सूत्र बताते हैं की तीन पार्षदों के जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी भी चुप नहीं बैठेगी और उन पार्षदों या पार्षदों के परिवार वालों के जिनके कारोबार या मकान पंजाब में है उन पर कार्रवाई की जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण आज ही मिल गया है जब भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला के मुल्लापुर स्थित फार्म हाउस को पंजाब सरकार ने सील कर दिया है. फार्म हाउस सील करते हुए यह बताया गया कि यहां पर कमर्शल एक्टिविटी की जा रही थी। जाहिर तौर पर यह सब कुछ बदले की भावना से ही किया जा रहा है। सील करने की कार्रवाई को लेकर देवेंद्र बबला ने कहा कि मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं अपनी पार्षद पत्नी ( हरप्रीत कौर बबला बीजेपी पार्षद ) के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लूं. मगर मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा। उन्होंने आशंका जताई कि उन पर पंजाब में फर्जी मुकदमे भी दर्ज किया जा सकते हैं.
खबरी प्रसाद अखबार को अपने सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है. भाजपा के कुछ पार्षदों को या उनके करीबियों को जो चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे उनको पंजाब में एक अच्छा ओहदा दिया जा सकता है। इसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता सक्रिय भी हैं। सूत्र बताते हैं की तीन भाजपा पार्षदों से इस संबंध में बात भी चल रही है। अब इस बात में कितना सच है और कितना झूठ यह तो आम आदमी पार्टी वाले जाने या फिर भाजपा के वह पार्षद जिनके नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं. मगर यह तो निश्चित है कि आम आदमी पार्टी भी शांत होकर बैठेगी, खेल वह भी करेंगी जैसा उसके साथ भाजपा ने किया है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!