अयोध्या टेंट सिटी : माल कमायेगा गुजराती भाई, घंटा बजायेगा यूपी का भाई
यह शानदार टैंट सिटी की सुविधा है । ज़्यादा ख़ुश मत हो जाओ यूपी वालों । सुना है बनारस हो या अयोध्या हर जगह एक ही कंपनी को टैंट का ठेका दिया जाता है और सही सोचा आपने । हर बार की तरह यह कंपनी गुजरात की है । एक साल में इस कंपनी का शेयर तीन सौ गुना बढ़ गया । यूपी में जो करोड़ों के काम होते हैं वो प्यार से गुज़ारती भाइयों को दे दिया जाता है । अयोघ्या की ज़मीनें हो या टैंट के कारोबार , हर जगह गुजराती कृपा ।
माल कमायेगा गुज़ारती भाई
घंटा बजायेगा यूपी का भाई ।
हे राम ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!