एशिया कप से पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया को छोड़ना पड़ा ड्रीम11 का साथ
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 अब टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहेगी। दरअसल, संसद से पारित ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के तहत फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर और रमी जैसे सभी रियल मनी गेम्स पर रोक लगा दी गई है। केवल ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को अनुमति मिली है।
नए कानून के बाद ड्रीम11 ने भारतीय क्रिकेट टीम से स्पॉन्सरशिप करार आगे न बढ़ाने का फैसला लिया। इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि बोर्ड केंद्र सरकार की नीतियों का पूरी तरह पालन करेगा और किसी भी प्रतिबंधित कंपनी के साथ करार नहीं करेगा।
इस स्थिति में आशंका है कि अगर टूर्नामेंट शुरू होने तक नया टाइटल स्पॉन्सर नहीं मिला तो टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर जर्सी के एशिया कप में उतर सकती है। जानकारी के अनुसार, ड्रीम11 ब्रांडिंग वाली जर्सियां पहले ही प्रिंट हो चुकी हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई नए स्पॉन्सर के लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित कर सकता है।
ड्रीम11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये की डील की थी और 28 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ भारत में सबसे बड़े फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित हुआ था। अब प्रतिबंध के बाद कंपनी अपने अन्य वेंचर्स जैसे फैनकोड, ड्रीमसेटगो और ड्रीम गेम स्टूडियोज पर फोकस करने की योजना बना रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!