रायपुर रानी अस्पताल में हुई आशा वर्करों की बैठक
*19 दिसंबर को पूरे जिला की आशा वर्कर मिशन डायरेक्टर कार्यालय पर करेगी प्रदर्शन*
रायपुर रानी, 15 दिसम्बर,देवेन्द्र बाजवा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर रानी में शुक्रवार को आशा वर्करों की बैठक का आयोजन जिला प्रधान सुमन की अध्यक्षता में किया गया।जानकारी देते हुए जिला प्रधान ने बताया कि प्रदेश भर की 20000 आशा वर्कर्स ने निर्णय लिया है कि अगर 18 दिसंबर तक सभी आशाओं के 5 महीनों का बकाया मानदेय खाते में नहीं भेजा गया तो 19 दिसंबर को मिशन डायरेक्टर कार्यालय पर आशा वर्कर जोरदार प्रदर्शन करेंगी। जिला प्रधान सुमन,जिला सचिव वंदना , किरण, बिमला, रक्षा, नीलम सहित पंचकूला की आशा वर्कर ने सीएमओ पंचकूला को भी ज्ञापन दिया हैं। इसके साथ ही लोकल समस्याओं को लेकर बातचीत हुई जिसमें सीएमओ ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जिला प्रधान सुमन ने बताया कि आशा वर्कर्स 8 अगस्त से 18 अक्टूबर तक मजबूरीवश 73 दिन की हड़ताल की। हड़ताल के दौरान लंबे समय तक सरकार द्वारा आंदोलन की अनदेखी की गई l स्वास्थ्य विभाग के सारे कामठप हो जाने के बाद सरकार और विभाग ने आशा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ताओं का दौर शुरू किया। हड़ताल के दौरान आशा वर्कर्स यूनियन के साथ सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलकर पांच दौर वार्ता करके मागो का कुछ समाधान करने की घोषणा की गई ।आशाओं के मानदेय में 2100 रूपए की बढ़ोतरी करने और रिटायरमेंट बेनिफिट ₹200000 देने का समझौता हुआ । इस समझौते के साथ आशा वर्कर्स के मानदेय भुगतान के लिए चलाई गई आशा ऐप में सुधार करके उसे सरल बनाकर आशाओं को समय पर मानदेय भुगतान करने का प्रावधान किए जाने का वायदा किया गया था।18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते को लगभग 2 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक भी घोषित मांगों का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इसके साथ ही पिछले 5 महीने से आशा वर्कों को पूरे प्रदेश में मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पिछले 2 महीने से बताया जा रहा है कि जिस ऐप के माध्यम से आशा की पेमेंट दी जाती है उस ऐप में टेक्निकल समस्याएं हैं। कमाल की बात तो यह है कि विभाग 5 महीने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टेक्निकल समस्या को ठीक नहीं करवा पाया। सरकार और विभाग बार-बार आशा वर्कों को सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है। अब हरियाणा प्रदेश की आशा वर्कर्स ने निर्णय लिया है कि अगर 18 दिसंबर तक सभी आशाओं के मानदेय खाते में नहीं भेजे गए।तो 19 दिसंबर को पूरे जिला की आशा वर्कर मिशन डायरेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!