विपक्ष का निशाना बना उन्हीं पर भारी, जब सोशल मीडिया पर आई दूसरी वीडियो सामने
प्रेरणा ढिंगरा
लोकसभा चुनाव नजदीक, इस समय हर एक उम्मीदवार मतदाताओं को खुश करने की कोशिश में लगा हुआ है। कोई सड़क पर झाड़ू लगा रहा है, तो कोई ठेले पर खड़े होकर चाऊमीन तक बना रहा है। ऐसे में मेरठ के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की एक वीडियो सामने आई है, पर यह वीडियो आते ही विवाद का कारण बन गया है।
आपको बता दे कि अभिनेता अरुण गोविल को मेरठ सीट से भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव में वोट बटोरने के लिए अरुण गोविल वाल्मीकि कार्यकर्ताओं से मिले और उनके साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला। लेकिन इस वीडियो ने जल्दी से आग पकड़ ली और हर जगह बहस का एक मुद्दा बन गया।
जानिए वीडियो में ऐसा क्या था
लोकसभा चुनाव आते ही उम्मीदवार अरुण गोविल ने वाल्मीकि कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करने की सोची। वह वाल्मीकि लोगों के घर गए और वहां जाकर एक वीडियो बनाई। उस वीडियो पर कांग्रेस ने दावा किया है कि अरुण गोविल दलितों के घर पहुंचे, नीचे बैठकर खाने की थाली को प्रणाम किया लेकिन खाना नहीं खाया। लोगों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने दलित के हाथों से बना खाना तक नहीं खाया गया। ऐसे में पूरा सोशल मीडिया और विपक्ष अरुण गोविल पर निशाना साध रहा है।
कांग्रेस ने इस बात पर क्या कहा?
यूपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि “मेरठ जनपद से BJ Party के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल जी वाल्मीकि कार्यकर्ता के घर ‘भोजन दर्शन’ करने पहुंचे”। उन्होंने आगे लिखा कि “भगवान श्री राम ने त्रेता युग में शबरी के झूठे बेर खाए थे और यह 2024 में दलित के घर का भोजन नहीं खा पा रहे”।
लेकिन कांग्रेस का अरुण गोविल पर दावा झूठा साबित हो गया है। सच्चाई का पता चलते ही कांग्रेस का हमला उन पर ही भारी पड़ गया, जब दूसरी वीडियो सामने आई। अरुण गोविल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो डाली जिसमें वह दलितों के घर खाना खाते हुए नजर आए। उस वीडियो ने उन पर लगाए सारे इल्जाम को खत्म कर दिया है।
रामायण मूवी में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की दूसरी वीडियो जो की 1 मिनट 5 सेकंड की थी उसमें उन्हें खाना खाते हुए साफ़ देखा जा सकता है। अरुण गोविल की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद एक फोटो भी सामने आया। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि खाना खाने के अलावा अरुण गोविल ने दलितों के घर चाय भी पी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!