घरवाली बाहरवाली के चक्कर में फंसे रवि किशन, दो दो पत्नियों का खेल पड़ा महंगा
प्रेरणा ढींगरा : एक तरफ है घरवाली एक तरफ बाहरवाली गाने को सुनते ही सबको अनिल कपूर की मूवी घरवाली बाहरवाली की याद आ जाती है। 1998 में भारतीय कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म घरवाली बाहरवाली ने लोगों को हंसा हंसा कर पागल ही कर दिया था।
लेकिन आज के समय में ऐसा लगता है कि इस फिल्म में किसी तरीके की कोई भविष्यवाणी की थी क्योंकि घरवाली और बाहरवाली के बीच हम अक्सर लोगों को पीसते हुए देखते हैं, मानो जैसे की कोई ट्रेंड बन गया हो। अनिल कपूर की यह फिल्म एक मजाकिया कॉन्सेप्ट पर बनी है जिसमें एक लड़का दो बीवियों के बीच पीस जाता है। अनिल कपूर की इस फिल्म में दोनों बीवियों की नोक झोंक को देख कई लोगों को मजा आया, पर अगर यह किस्सा किसी की असल जिंदगी की कहानी बन जाए तो नोक झोंक नहीं वर्ल्ड वॉर शुरू हो जाएगा। ऐसा ही कुछ हमें बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ होते हुए दिख रहा है।
जानिए क्या है रवि किशन की कहानी
घरवाली बाहरवाली के खेल ने रवि किशन की जिंदगी में उधम मचा दी है। एक तरफ चुनाव दूसरी तरफ अचानक से एक बाहरवाली के आ जाने से रवि किशन की जिंदगी में मानो सुनामी आ गई हो। जैसा कि हम सब जानते हैं रवि किशन की पहली पत्नी का नाम प्रीति शुक्ला है पर अब एक महिला सामने आई है जिन्होंने अपने आप को रवि किशन की दूसरी पत्नी बताया है और यही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि रवि किशन और उनकी एक बेटी भी है। अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला का आरोप है कि रवि किशन ने उनके साथ शादी की है और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम शिनोवा है।
अपर्णा ठाकुर मुंबई की रहने वाली है और उन्होंने कहा है कि उनकी शादी रवि किशन से 25 साल पहले हुई थी। यह मामला कुछ ऐसा ही है जैसे अनिल कपूर की मूवी में दिखाया गया था। एक व्यक्ति जिसकी दो बीवियां हो। रवि किशन अपनी पहली बीवी प्रीति शुक्ला और अपने आप को बताने वाली दूसरी बीवी अपर्णा ठाकुर के बीच एक ढोल की तरह बन गए हैं। फिल्मों में अपना किरदार निभाते निभाते ऐसा लगता है कि सांसद और एक्टर रवि किशन की जिंदगी एक मूवी की तरह बन गई हो।
इस मुद्दे पर अपर्णा ठाकुर और शीनोवा का क्या कहना है?
आपको बता दे कि रवि किशन को पिता बताने वाली बेटी ने एक वीडियो भी डाला है जो आजकल काफी वायरल चल रहा है। उस वीडियो में वह सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाती हुई नजर आ रही है। अपर्णा ठाकुर ने भी सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर रवि किशन को अपना बताया था। अपर्णा ठाकुर का कहना है कि वर्ष 1995 में मुम्बई में पत्रकारिता के दौरान वह एक इवेंट में गई थी। उसे एवं के दौरान में रवि किशन से मिली, फिर मोहब्बत हुई और 1996 में उन्होंने रवि किशन के साथ शादी रचाई और अब वह इस शादी को कोर्ट में लेकर जाएगी ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।
इस मामले में रवि किशन की पहली पत्नी का क्या कहना है?
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपर्णा ठाकुर उनसे ₹20 करोड़ वसूलना करना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने यह आरोप लगाए हैं। प्रीती शुक्ला ने कहा है कि अपर्णा उनके पति रवि किशन को बलात्कार के फर्जी मामले में फँसाने की धमकी दे रही है और उनके अंडरवर्ल्ड के साथ संपर्क भी है।
सवालों के कटघरे में खड़े रवि किशन की जिंदगी का यह तूफान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ उनकी बेटी ने DNA टेस्ट की मांग की है तो दूसरी तरफ प्रीति शुक्ला का दावा है कि उनके पति रवि किशन ऐसा कुछ नहीं कर सकते। अब इस कुत्ते को कैसे सुलझाएंगे रवि किशन?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!