सैंट ज़ेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल , चंडीगढ़ में शनिवार को “वार्षिक स्पोर्ट्स मीट” का आयोजन किया
सीनियर विंग के सभी छात्र-छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। “मुख्य अतिथि” के रूप में श्री जसमनप्रीत सिंह कौन्सिलर वार्ड ३२, एवं वंश शर्मा जो हमारे अपने विद्यार्थी भी रहे हैं उन्होंने इस वर्ष एशिआ रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल प्राप्त किया,बतौर “विशेष मेहमान” उपस्थित रहे। श्री आई. विलियम , चेयरमैन और डॉक्टर आईवरीन कास्टेल्लास, प्रिंसिपल, एडिशनल प्रिंसिपल श्री चन्दन एस पटवाल एवं श्री गेविन बांड , असिस्टेंट डायरेक्टर श्री नरेश हांडा एवं श्रीमती नरिंदर गांधी , सीनियर वाईस प्रिंसिपल श्री डी पंत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
छात्र परिषद एवं आठों हाउसेस ने अपने अपने ध्वज के साथ मार्च पास्ट से कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर “रिले स्टेपिंग स्टोन”,”१०० मीटर फ्लैट रेस”,”मिक्स्ड रिले”,”२०० मीटर रेस”,
“कैनेडियन रेस”,”एंकल ड्रैग रेस”,”टग ऑफ़ वॉर”, “साइकिल रिले रेस” आदि प्रतियोगिताओं तो आयोजन किया गया। दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं ने सभी
प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा एवं सर्वांगीण कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इतनी ही नही, विद्यार्थियों के माता पिता ने भी इस अवसर पर ” थ्री लेग रेस” में हिस्सा
लेकर अपनी योग्यता तथा प्रसन्नता का परिचय दिया।
अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कृत किया । प्रिंसिपल, डॉक्टर आईवरीन कास्टेल्स ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को “वार्षिक स्पोर्ट्स मीट” की सफलता पर बधाई दी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!