रूठे रूठे विज, मनाए कैसे ?
मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, “मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं” – अनिल विज
खबरी प्रशाद, चंडीगढ़ / रीतेश माहेश्वरी
हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पिछली मनोहर लाल खट्टर सरकार में बेकक मंत्री अनिल विज, हरियाणा में जिन्हें लोग प्यार से गब्बर के नाम से बुलाते हैं, जब से नायब सैनी सरकार बनी है तब से ही नाराज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के लिए चल रही बैठक से भी जब अनिल विज बाहर निकले थे तब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था अंदर बैठक चल रही है मुझे नहीं पता। एहसास तो तभी से ही गया था कि अनिल विज नाराज है और उसके बाद से लगातार जिस तरीके के बयान जिसमें सबसे प्रमुख बयान की 2014 में तो हरियाणा में मैंने जितवाया था, 2019 के बारे में मनोहर लाल खट्टर से पूछा जाए, ऐसे तमाम बयान विज की तरफ से लगातार कैमरे के सामने दिए जा रहे थे, तो लग ही रहा था कि विज की नाराजगी बरकरार है। सरकार को बने हुए भी लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं और विज को मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर तो वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके घर चाय पर चर्चा करने के लिए जा चुके हैं। मगर विज है कि कैमरे के सामने तो आल इज वेल मगर अगले ही दिन विज के दिल की कसक मीडिया कर्मियों के कैमरे के सामने फिर निकल आती है।
भाजपा नेतृत्व परेशान की आखिर विज को मनाए तो मनाए कैसे ?
लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और अनिल विज हरियाणा में कद्दावर नेता है और लगातार अपनी सीट जीतते भी आ रहे हैं। उनके सहयोग के बिना अंबाला लोकसभा के प्रत्याशी बंतो कटारिया को अंबाला में अपनी जीत मुश्किल नजर आ रही है। अब तो अनिल विज ने लोकसभा चुनाव की बैठकों से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है। आज जब पत्रकारों ने विज से पूछा कि आजकल आपने लोकसभा की बैठकों से भी दूरी बना रखी है तो उन्होंने कहा
अब मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं”।
विज नाराज, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी
लोकसभा चुनाव के पहले अनिल विज की नाराजगी को कांग्रेस हरियाणा में एक मौका माना है और इसे भुनाने में जुट गई है। हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा गया “वह इतना रूठे की सनम ने मानना ही छोड़ दिया, आखिर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के साथ उनकीपार्टी का रवैया क्यों है ? इसी के साथ सोशल मीडिया पर ही हरियाणा कांग्रेस ने एक और मैसेज लिखा है जिसमें लिखा गया है, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज मोबाइल की दुकान पर गए और दुकानदार से कहा मेरा फोन खराब हो गया है दुकानदार ने फोन चेक करके कहा फोन तो बिल्कुल ठीक है तो फिर भी सब ने उससे कहा इस पर कोई फोन क्यों नहीं आता। हरियाणा भाजपा की गुटबाजी ने विज साहब को किनारे लगा दिया।
कांग्रेस पहले अपना घर संभाले फिर मेरे बारे में सोचें : अनिल विज
किसी भी मौके पर अपने विरोधियों को न छोड़ने वाले अनिल विज के बारे में जब कांग्रेस ने टिप्पणी की तो अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा, कि कांग्रेस को पहले हरियाणा के बारे में सोचना चाहिए उसके बाद में मेरी चिंता करें। हरियाणा में तो मेरी ही पार्टी की सरकार है मैं कभी भी अपनी पार्टी से नाराज हो ही नहीं सकता। मैं लगातार काम कर रहा हूं। यह राजनीति है। राजनीति में समय-समय पर काम बदले जाते रहते हैं। अब मेरा कार्यक्षेत्र सिर्फ अंबाला कैंट है। मैं यहां से छह बार का विधायक हूं और यहां के लोगों के लिए काम कर रहा हूं। लगातार लोगों के बीच में आ जा रहा हूं। लोगों से फीडबैक ले रहा हूं। लोगों के साथ मीटिंग भी कर रहा हूं और मिल भी रहा हूं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर अनिल विज नाराज रहते हैं तो लोकसभा चुनाव में उसका असर पड़ना तो तय है और कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी यह भी तय है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!