अनोखी शादी : डीसी , जज , बने बाराती , इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा
रोहतक के बाल भवन में पली बच्ची का धूमधाम से विवाह संपन्न, रंजीता मेहता ने दी बधाई
रोहतक 2 फरवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में पली बढ़ी एक बच्ची का विवाह बड़ी धूमधाम से करवाया। परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता की अध्यक्षता में विवाह संपन्न करवाया। रंजीता मेहता ने नवविवाहित दंपत्ति को आर्शीवाद दिया। रंजीता मेहता ने बताया कि बचपन में ही माता-पिता से पिछड़ी करिश्मा शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गई।
प्रशासन ने की तरफ से शादी करवाई गई, जिसमें सेशन जज नीरजा कुलवंत कल्सन व डीसी अजय कुमार ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। जबकि दूल्हा निक्कू गुलिया टेलीकाम कंपनी में सुपरवाइजर हैं, जबकि 19 साल की करिश्मा 12वीं पास है। उद्योगपति दंपती ने माता-पिता की भूमिका अदा की।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष रंजीता मेहता ने करिश्मा का कन्यादान किया। वहीं, बीजेपी नेता अजय खुंडिया दुल्हन के मामा बनकर शादी में आए। करिश्मा (19) ने बताया कि प्रशासन के रूप में उसे पूरा परिवार मिला है। यही परिवार मेरा जीवन साथी तय कर पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह करा रहा है। पिछले चार साल से बाल भवन में रह रही हूं। यहां सभी सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं। इससे पहले बाल कल्याण परिषद बहादुरगढ़ में रही। बचपन से न कोई मिलने, आया न पूछने। मेरे नए परिवार को एक आधार कार्ड मिला था। इसमें रोहतक का पता था। इसलिए रोहतक आ गई। यहीं रहकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। अब घर बसा रही हूं। शादी के साथ परिवार भी मिल जाएगा। जीवन में यह सबसे बड़ी खुशी है।
महिला आश्रम की प्रभारी सुषमा ने बताया जिला उपायुक्त अजय कुमार ने करिश्मा की शादी के लिए प्रयास किया था। उन्हीं के आदेश पर अखबार में विज्ञापन दिया गया। इसके 10 दिन बाद आठ से दस आवेदन आए। इन युवाओं के साक्षात्कार के लिए कमेटी बनाई गई। सीटीएम मुकुंद तंवर इस कमेटी के चेयरमैन बनाए गए। कमेटी ने लडक़े व लडक़ी को आमने-सामने बैठाकर साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की। चयनित दो युवाओं को युवती से मिलवाया। युवती ने इनमें से जिसे पसंद किया, उससे शादी तय की गई। रैनकपुरा कालोनी निवासी निक्कू गुलिया दो फरवरी को बरात लेकर आएंगे। वह टेलीकाम कंपनी में सुपरवाइजर हैं। पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। मां गृहिणी हैं। शादी की सभी रस्में अदा की है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की पत्नी वीना ग्रोवर, महिंद्रा फास्टर लिमिटेड की एमडी पूनम विग, निधीमा विग, DEO रोहतक मनजीत मलिक, जिला परिषद रोहतक चेयर पर्सन मंजू हुड्डा, रोहतक की चेयरपर्सन आशा आहूजा डिप्टी DEO रोहतक रेनू खत्री, CWC सदस्य अंजू, डीपीओ कुलदीप डीसीडब्ल्यू सोमदत्त खुडिया, डिविजनल CWO अनिल मलिक, राजपाल मलिक, राजवंती सहित अन्य उपस्थित थे।
आपको बता दे रोहतक प्रशासन के द्वारा इस शादी के लिए कुछ दिन पहले अखबार में विज्ञापन दिया गया था अखबार में विज्ञापन देते ही चंद दिनों के अंदर ही 8 10 लोग इस लड़की से शादी करने के लिए आगे प्रशासन ने हर व्यक्ति का इंटरव्यू लिया और लड़की से हर लड़के की बात करवाई गई जिस लड़के को लड़की ने सिलेक्ट किया । उसी से अंत में उसकी शादी करवा दी गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!