सुप्रीम कोर्ट नियमों में संशोधन: अब शनिवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय
नई दिल्ली, 17 जून 2025 — सुप्रीम कोर्ट ने अपने कार्य संचालन नियमों में एक महत्वपूर्ण संशोधन किया है, जिसके तहत अब सर्वोच्च न्यायालय की रजिस्ट्री और कार्यालय प्रत्येक शनिवार को भी खुले रहेंगे। यह नई व्यवस्था 14 जुलाई 2025 से प्रभाव में आएगी।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार को जारी नोटिस में बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 145 के अंतर्गत, राष्ट्रपति की स्वीकृति से सुप्रीम कोर्ट रूल्स, 2013 के ऑर्डर 2 के नियम 1, 2 और 3 में बदलाव किया गया है। संशोधित नियमों के तहत अब रजिस्ट्री कार्यालय हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक काम करेगा।
अब तक सप्ताहांत पर रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहते थे, लेकिन इस फैसले से न्यायिक प्रक्रियाओं में अधिक सुगमता और गति आने की उम्मीद है। कोर्ट प्रशासन ने कहा है कि यह बदलाव न्यायिक सेवा में पारदर्शिता और पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक और ठोस कदम है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!