फेक इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और पैसों की डिमांड करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया,करनाल,16दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अपराधियों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना साइबर की टीम द्वारा निरीक्षक संजीव मालिक व एएसआई मुकेश की अध्यक्षता में फोटो और वीडियो एडिट करके फेक इंस्टाग्राम आईडी से वायरल करने और पैसों की डिमांड करने वाले आरोपी हर्ष केसरी पुत्र राजेश केसरी वासी भोला कॉलोनी, ईदगाह रोड दिल्ली ईस्ट को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में महिला शिकायतकर्ता निवासी सदर बाजार करनाल ने दिनाक 22 नवंबर को शिकायत दी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो पर उसकी तस्वीर लगा कर शिकायकर्ता के पास भेज रहा है। और शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने शिकायकर्ता के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी फोटो और वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी शिकायकर्ता को पुलिस कंप्लेंट न करने की भी धमकी देता है। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना साइबर में आईपीसी की धारा 354, 384, 506, 509 और 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 74 दर्ज किया गया था।
मामले में थाना साइबर की टीम द्वारा आरोपी हर्ष को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!