“अमिताभ बच्चन की साहसिक ‘अक्स’: एक फिल्म, कई कहानियाँ”
उस उम्र में बच्चन साहब ने एक ऐसा सीन शूट किया था जिसे देखकर लोग हैरान रह गए थे। उस वक्त अमिताभ बच्चन की उम्र 58 साल हो चुकी थी जब उन्होंने इस फिल्म में काम किया था। फिल्म में एक दृश्य है जिसमें अमिताभ मनोज बाजपेयी के साथ एक झरने से कूदते हैं। वो सीन उन्होंने खुद शूट किया था। और जिस ऊंचाई से वो कूदे थे वो पूरे तीस फीट थी। यूं तो उनकी सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया था। लेकिन फिर भी कई लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि इस दृश्य को किसी बॉडी डबल से शूट करा लिया जाए। हालांकि बच्चन साहब फैसला कर चुके थे कि दृश्य उन्हें खुद ही करना है। और उन्होंने किया भी।
अक्स। 13 जुलाई 2001 को रिलीज़ हुई बच्चन साहब की एक अनोखी और एकदम अलग तरह की फिल्म। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित अक्स यूं तो बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। लेकिन इस फिल्म का चर्चा तब खूब हुआ था। ठीक इसी दिन तुम बिन भी रिलीज़ हुई थी। और तुम बिन का प्रदर्शन अक्स की तुलना में बहुत बढ़िया था।
अक्स में रवीना टंडन ने काफी सिडक्टिव किरदारन निभाया था। उन पर एक गाना पिक्चराइज़ किया गया था जिसके बोल थे ‘ये रात।’ इस गीत में रवीना काफी मादक अदाओं में डांस करती नज़र आती हैं। ये गाना अभिनेत्री डेमी मूर की फिल्म स्ट्रिपटीज़ (1996) में उन्हीं के द्वारा किए गए एक डांस की काफी हद तक नकल था। फर्क बस इतना था कि डेमी मूर अकेले उस गाने में परफॉर्म करते दिखी थी। और रवीना टंडन के साथ कुछ बैकग्राउंड डांसर्स भी थी। एक और फर्क था वैसे। डेमी मूर ने कुछ ज़्यादा ही बोल्ड मूव्स व अंग प्रदर्शन अपने डांस में किया था। जो कि उन लोगों के हिसाब से तो बहुत सामान्य बात होती है।
एक्टर अमोल पालेकर भी इस फिल्म में दिखे थे। और अमोल पालेकर ने ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद कहा था कि उनका इस फिल्म में काम करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने सिर्फ इसलिए इस फिल्म में काम किया था क्योंकि फिल्म के स्क्रीनप्ले लेखन में अहम भूमिका निभाने वाले कमलेश पांडे ने उनसे इसमें काम करने को कहा था। कमलेश पांडे से अमोल पालेकर की दोस्ती 1985 से है।
अक्स में एक दृश्य है जिसमें दिखाया जाता है कि मनोज बाजपेयी छुरा लेकर एक भेड़िए के पीछे दौड़ रहे हैं। ये दृश्य कुछ इस तरह से फिल्माया गया था कि भेड़िये के ट्रेनर को दौड़ाया गया। ट्रेनर को दौड़ते देख भेड़िया भी उसके पीछे दौड़ने लगा। और तब मनोज बाजपेयी छुरा लेकर भेड़िए के पीछे दौड़े। इस तरह दृश्य को ऐसे फिल्मा लिया गया जैसे मानो मनोज बाजपेयी भेड़िए के पीछे दौड़ रहे हैं और भेड़िया उनसे डरकर भाग रहा है। ये सीन फिल्माते वक्त एक गड़बड़ भी हो गई थी। दरअसल, जब भेड़िए ने नोटिस किया कि कोई आदमी एग्रेसिव बॉडी लैंग्वेज में उसी तरफ दौड़ा आ रहा है तो भेड़िया उसी की तरफ, यानि मनोज बाजपेयी की तरफ ही दौड़ पड़ा। उस दिन शायद मनोज बाजपेयी भेड़िए के हमले से ज़ख्मी हो जाते। मगर ऐन वक्त पर उन्होंने होशियारी से काम लिया और वापस मुड़कर जल्दी से पास खड़ी एक वैन में घुस गए और दरवाज़ा लगाकर अपनी हिफाज़त की।
अक्स में मनोज बाजपेयी मुख्य विलेन थे। फिल्म में उनके हंसने का स्टाइल बड़ा अनोखा और अजीब था। मनोज बाजपेयी ने कहा था कि अपनी हंसी को शैतानी बनाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। हालांकि मनोज बाजपेयी जिस अंदाज़ में हंसते हैं ठीक वैसे ही अंदाज़ में एक पुराने कार्टून शो का कैरेक्टर भी हंसता है। उस कैरेक्टर का नाम है मटली और वो एक कुत्ता है। हो सकता है कि मनोज बाजपेयी ने अपने रोल की प्रिपरेशन करने के दौरान मटली की हंसी से प्रेरणा ली हो।
अक्स वो पहली फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने फ्रेंच कट दाढ़ी रखी थी। और फिर उसी लुक में उनकी और भी कुछ फिल्में आई थी। जैसे एक रिश्ता और खाकी। हालांकि अक्स पहली फिल्म नहीं है जो बच्चन साहब के फ्रेंच कट लुक में रिलीज़ हुई हो। चूंकि बच्चन साहब अक्स और एक रिश्ता की शूटिंग साथ-साथ कर रहे थे तो दोनों फिल्मों में उनकी दाढ़ी एक जैसी थी। मगर एक रिश्ता पहले रिलीज़ हो गई। जबकी अमिताभ को फ्रेंच कट दाढ़ी वाला लुक अक्स के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने दिा था।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक दफा अभिषेक बच्चन को अक्स फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी। अभिषेक को अक्स की कहानी पसंद आई। उन्होंने ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा को सलाह दी थी कि राकेश को ये फिल्म उनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ बनानी चाहिए। हो सकता है वो इसे प्रोड्यूस भी कर दें। फिर एक दिन अमिताभ बच्चन दिल्ली आ रहे थे। राकेश ओमप्रकाश उस दिन अमिताभ से मिलने एयरपोर्ट ही चले गए। किस्मत से राकेश समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए और अमिताभ उन्हें मिल गए। उन्होंने अमिताभ को अक्स की स्क्रिप्ट दी और कहा कि फ्लाइट में थोड़ी स्क्रिप्ट पढ़ लीजिएगा। अमिताभ जब दिल्ली पहुंच गए तो उन्होंने वहां से मुंबई राकेश ओमप्रकाश मेहरा को फोन किया और कहा कि उन्हें कहानी पसंद आई है। और वो इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। इस तरह अमिताभ बच्चन ने अपने बैनर एबीसीएल के तले अक्स फिल्म का निर्माण किया।
अक्स के रिलीज़ होने के बाद एक्ट्रेस नंदिता दास राकेश ओमप्रकाश मेहरा से बड़ी नाराज़ हुई थी। फिल्म में उनके किरदार को जैसे शेप-अप किया गया वो उन्हें अच्छा नहीं लगा था। नंदिता दास का कहना था कि उन्हें कहानी सुनाते वक्त उनका जो रोल बताया गया था वो फिल्म रिलीज़ होने के बाद एकदम अपोज़िट था। उनके साथ धोखा किया गया।
अभिनेत्री दीप्ति नवल ने साल 1989 में अक्स नाम की एक फिल्म बनाने की कोशिश की थी। उस फिल्म में नाना पाटेकर भी काम करने वाले थे। और नाना ही फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे थे। दीप्ति नवल को उम्मीद थी कि उस फिल्म को बनाने के लिए एनएफडीसी की तरफ से उन्हें फंड मिल जाएगा। लेकिन ना कभी एनएफडीसी ने उस फिल्म के लिए फंड जारी किया। और ना ही वो फिल्म कभी बन सकी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!