ताजपुर ऑल इंडिया मुशायरा और वाकवी सम्मिलन को सफल बनाने के लिए सभी पात्र
एलकेवीडी कॉलेज मैदान, ताजपुर में आयोजित
अखिल भारतीय मुशायरा और कोई सम्मिलन एक बड़ी सफलता थी। तीस से चालीस हजार से भी ज्यादा लोग
कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आखिरी रात तक कार्यक्रम में डटे रहे. विश्वस्तरीय
कार्यक्रम में कवियों और हजारों दर्शकों ने भाग लिया
इसे कई मायनों में ऐतिहासिक बनाया. एक सफल कार्यक्रम के अंत में अभिव्यक्ति
आभार व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया मुशायरा एवं कोई सैमलिन के संयोजक एवं प्रसिद्ध सोशलाइट
कार्यकर्ता जदयू नेता तारिक रहमान बॉबी ने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया
उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि अखिल भारतीय मुशायरा एवं साहित्यिक परिवेश का आयोजन
यह कई मायनों में महत्वपूर्ण है. ऐसे साहित्यिक माहौल से जहां युवा
मातृभाषा के विकास के पड़ाव में ही साहित्यिक अभिरुचि का जन्म होता है
साबित करता है. कार्यक्रम के प्रायोजक शीतल ग्रीन सेठी, बिहार एमडी वा सर
इमाम समस्तीपुर के ताजपुर कॉलेज में अपने प्रयासों के लिए बधाई के पात्र हैं
मैदान में ऐसी अदबी महफ़िल का आयोजन किया गया.यासिर इमाम साहब एक लेखक हैं.
इमाम साहब ने देश में फैली नफरत को दूर करने के लिए ऐसी सभा का आयोजन किया था
आपसी प्रेम का संदेश दिया गया है. तारिक रहमान बाबी ने जोड़ा कि कोई भी
जन सहयोग से कार्यक्रम सफल नहीं होता। यह ऐतिहासिक घटना
इसे सफल बनाने में ताजपुर, शाहपुर बघोनी, फाजिलपुर, रहीम आबाद,
भरूखरा, दिघरवा, मानपुरा, भेंगरा, सरसोना, मोहम्मदपुर क्वारी, धरमपुर और समस्तीपुर शहर शामिल हैं।
दर्रा क्षेत्र के लोगों ने काफी मेहनत की है. उक्त क्षेत्र के युवा मो
दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाया गया है। बिहार कैबिनेट के
भूमि विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता, आईटी विभाग के मंत्री, इज़राइल
मंसूरी, उच्च सदन सांसद अशफाक करीम, एमएलसी कारी मुहम्मद
सोहैब, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ अली फातमी, पूर्व मंत्री नागमिनी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,
विधायक रण विजय साहू, मदरसा बोर्ड
चेयरमैन सलीम परवेज, शिया वक्फ बोर्ड के अफजल अब्बास, पूर्व सदस्य फराज फातमी, पूर्व विधायक औदिया
कार्यक्रम में सागर निषाद आदि ने भाग लिया
मैंने चार चांद लगा दिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम आवेदक
फैजी, समस्तीपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शारिक रहमान लोली, फैजुर रहमान फैज, सरफराज फाजिलपुरी,
तबरीज़ आलम साहब, अरमान सदरी साहब, अल्हाज मुराद साहब, शर्फ़ो साहब, मनवर, साहब
साहब, इकबाल साहब, अकील इकबाल, अफू साहब, छोटे साहब समेत ताजपुर, बघौनी, फाजिलपुर
सफल कार्यक्रम के लिए सभी साहित्यकारों और दर्शकों के साथ-साथ सभी पत्रकारों को तहे दिल से धन्यवाद
इसके लिये धन्यवाद।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!