आलिया की मां को ड्रग केस में फसाने की धमकी
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ एक स्कैम होते होते बचा है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है।
◆ सोनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है’
◆ ‘किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है’
◆ ‘उन्होंने मेरे से कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं’
◆ ‘मेरे से कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं. मेरे से उन्होंने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा’
◆ ‘जैसे मेरे पास कॉल आई, उसी तरह मेरे जानने में कुछ और लोगों के पास कॉल आ चुकी है’
◆ ‘किसी के साथ ये सब न हो, इसलिए मैं ये पोस्ट शेयर कर रही हूं’
View this post on Instagram
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!